
UP News: CM योगी के आवास के बाहर फिर आत्मदाह का प्रयास! ठगी का शिकार महिला ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम आवास के पास आत्मदाह से जुड़े अनेकों मामले सामने आते रहते हैं, जिससे मुख्यमंत्री आवास के आसपास लगी सुरक्षा पर भी बड़े सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं। लगातार सामने आ रहीं ऐसी घटनाओं के बीच एक बार फिर सोमवार को ठगी का शिकार हुई हरदोई से आई महिला ने सीएम आवास के पास आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्काल उसे आत्मदाह करने से रोकते हुए बचा लिया। (UP News) पुलिस महिला को लेकर गौतमपल्ली थाने ले आई, जहां पुलिस टीम महिला से पूछताछ करते हुए हर पहलू पर जांच कर रही है।
Also Read –Salim Khan: ज्यादातर मुस्लिम बीफ खाते हैं, मगर हमारे परिवार ने उसे कभी छुआ तक नहीं – सलीम खान
UP News: मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह के प्रयास से मचा हड़कंप, ठगी का आरोप
लखनऊ में गौतमपल्ली थाना क्षेत्र स्थित मुख्यमंत्री आवास के पास सोमवार को उस वक्त अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला ने मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की। महिला की पहचान हरदोई की रहने वाली रोली देवी के रूप में हुई है। रोली देवी ने आरोप लगाया कि विक्की मिश्रा नाम के व्यक्ति ने मकान दिलाने के नाम पर उससे 60 लाख रुपये हड़प लिए लेकिन न तो मकान दिया और न ही पैसे लौटाए। (UP News) महिला का कहना है कि उसने हरदोई पुलिस को कई बार शिकायत दी, पर कार्रवाई नहीं हुई।
Also Read –बच्चों के सू-सू में अंडे उबाल कर क्यों खातें हैं इस शहर के लोग? वजह जान माथा पीट लेंगे
पुलिस ने बचाई महिला की जान, शुरू हुई जांच
महिला ने मुख्यमंत्री आवास के पास ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और आत्मदाह दस्ते ने तुरंत कार्रवाई कर उसकी जान बचाई। फिलहाल महिला को पुलिस टीम पूछताछ के लिए गौतमपल्ली थाने लेकर पहुंची। गौतमपल्ली थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए महिला के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। विक्की मिश्रा के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी के मामले में पुलिस साक्ष्य जुटा रही है।