Balochistan Leader Mir Yaar Baloch: महान नेता कभी खत्म नहीं होते… बलोच नेता को क्यों याद आए अटल बिहारी वाजपेयी?पाकिस्तान को लगी मिर्ची

Balochistan Leader Mir Yaar Baloch: महान नेता कभी खत्म नहीं होते… बलोच नेता को क्यों याद आए अटल बिहारी वाजपेयी?पाकिस्तान को लगी मिर्ची

Balochistan Leader Mir Yaar Baloch: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के अलगाववादी नेता मीर यार बलूच ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। गुरुवार को वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर मीर यार बलूच ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा कर उनके व्यक्तित्व, नेतृत्व और विरासत की सराहना की। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी न केवल भारत के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरणादायक नेता थे, जिनकी याद और मूल्य आज भी लोगों के दिलों में जीवित हैं।

Also Read –Rashtra Prerna Sthal: लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल, विचार, संस्कृति और राष्ट्रवाद की त्रिवेणी

Balochistan Leader Mir Yaar Baloch: वाजपेयी सच बोलने वाले नेता थे: बलूच

मीर यार बलूच ने वाजपेयी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि 25 दिसंबर को बलूचिस्तान गणराज्य के लोग भी दुनिया भर के लाखों लोगों के साथ अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि वाजपेयी का जीवन ईमानदारी, शालीनता और अपने देश के प्रति अटूट निष्ठा का प्रतीक था। (Balochistan Leader Mir Yaar Baloch) मीर यार के अनुसार, बलूचिस्तान के लोग खासतौर पर अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हैं और उनकी राजनीतिक व नैतिक विरासत का सम्मान करते हैं।

अपने संदेश में मीर यार बलूच ने कहा कि वाजपेयी सच बोलने वाले नेता थे, जो ईमानदारी के साथ राजनीति करते थे। उन्होंने राजनीति को केवल सत्ता का माध्यम नहीं, बल्कि सेवा और मूल्यों से जुड़ा कार्य माना। (Balochistan Leader Mir Yaar Baloch) कवि हृदय वाले वाजपेयी की खासियत यह थी कि वे मित्रों और विरोधियों, दोनों के साथ समान सम्मान और गरिमा के साथ व्यवहार करते थे। यही गुण उन्हें सार्वजनिक जीवन में एक दुर्लभ और विशिष्ट नेता बनाता है।

Also Read –Maharashtra News: मुंबई में फिर गूंजेगी ‘ठाकरे’ ब्रांड की दहाड़! 20 साल बाद एक हुए दो भाई, दिल्ली तक मची हलचल

मीर यार बलूच ने आगे लिखा कि अटल बिहारी वाजपेयी का सम्मान केवल उनकी शक्ति या पद के कारण नहीं किया जाता था, बल्कि उनके चरित्र, विनम्रता और नैतिक साहस के कारण था। उन्होंने कहा कि वाजपेयी जैसे महान नेता कभी समाप्त नहीं होते। उनके विचार, मूल्य और आदर्श पीढ़ियों तक लोगों को दिशा देते रहते हैं और इतिहास में हमेशा जीवित रहते हैं।

गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी भारत के सबसे प्रतिष्ठित राजनेताओं में से एक रहे हैं। उन्होंने करीब पांच दशकों तक सक्रिय राजनीति की और लोकसभा में नौ बार तथा राज्यसभा में दो बार सांसद चुने गए। (Balochistan Leader Mir Yaar Baloch) वे 1980 में गठित भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष थे और 1996 से 2004 के बीच तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने। प्रधानमंत्री के अलावा उन्होंने विदेश मंत्री, विपक्ष के नेता और संसद की कई अहम समितियों के अध्यक्ष के रूप में भी देश की सेवा की। उनके योगदान के लिए उन्हें वर्ष 2015 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )