Balrampur News: बलरामपुर में 17 दिनों से लापता युवक, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

Balrampur News: बलरामपुर में 17 दिनों से लापता युवक, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

 

 

बलरामपुर में 17 दिनों से लापता युवक, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल https://newstrack.com/uttar-pradesh/balrampur/missing-youth-in-balrampur-suspected-foul-play-family-demands-justice-536907

 

Balrampur News: बलरामपुर जनपद के थाना तुलसीपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर निवासी संजय कुमार विश्वकर्मा बीते 17 दिनों से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हैं। (Balrampur News) संजय के परिजनों का कहना है कि वह प्रतिदिन की भांति 12 अगस्त 2025 की रात लगभग 9 बजे अपनी मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान पिपरहवा चौराहे से बंद कर घर लौट रहे थे, लेकिन उस दिन वे घर नहीं पहुंचे। देर रात तक जब परिजन उनकी प्रतीक्षा करते रहे और कोई सूचना नहीं मिली, तो खोजबीन शुरू की गई।परिजनों की तलाश के दौरान सरयू नहर के पुल पर संजय का मोबाइल फोन और एक डंडा पड़ा मिला, जिससे घटना को लेकर रहस्य और गहरा गया। सूचना पर स्थानीय चौकी ननमहारा की पुलिस मौके पर पहुंची और बरामद मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन इसके बाद भी संजय का कोई सुराग नहीं मिल सका।

Also Read – Bihar Election: बिहार NDA सीट बंटवारा तय! नीतीश के आगे झुकी BJP, चिराग को जबरदस्त फायदा, देखिए पूरी लिस्ट…

लापता संजय के भाई शिवकुमार विश्वकर्मा ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में गंभीर आरोप लगाए हैं। (Balrampur News) उनके मुताबिक, संजय को लंबे समय से अन्नया पुत्री फूलचंद गुप्ता और उसके परिजन मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। परिवार का आरोप है कि विपक्षी लोग आए दिन उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी देते और उनसे धन की उगाही भी करते थे।शिकायतकर्ता ने बताया कि जिस रात संजय गायब हुए, उसी दौरान उनके मोबाइल पर विपक्षिनी अन्नया के नंबर से लगातार कॉल आ रहे थे। इसके बाद से ही उनका कोई अता-पता नहीं चल पाया। संजय का एक मोबाइल पुलिस ने घटनास्थल से बरामद कर लिया है, लेकिन उनके अन्य दो मोबाइल अब तक नहीं मिले। इससे परिजन और भी अधिक चिंतित हैं।

Also Read – Lucknow News: चौक इलाके में ज्वैलर्स की दुकान से 50 लाख का सोना ले उड़ा कारीगर! लखनऊ पुलिस ने खुलासा कर 4 अभियुक्त किए गिरफ्तार

पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने चौकी और थाना स्तर पर अधिकारियों को बार-बार गुहार लगाई, लेकिन अब तक न तो संजय की बरामदगी हो पाई है और न ही आरोपियों पर ठोस कार्रवाई हुई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है और केवल औपचारिकता निभा रही है। (Balrampur News) परिजनों का यह भी कहना है कि यदि पुलिस समय रहते ठोस कदम उठाती, तो शायद संजय की बरामदगी अब तक हो चुकी होती। लगातार थाने और चौकी के चक्कर लगाने के बावजूद न्याय न मिलने से परिवार बेहद व्यथित है और उन्हें आशंका है कि संजय के साथ कोई अप्रिय घटना हो चुकी है।

इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी और दहशत का माहौल है। (Balrampur News) ग्रामीणों का कहना है कि अगर इतने दिनों तक कोई व्यक्ति लापता है और पुलिस उसकी खोज में नाकाम रही है, तो यह गंभीर चिंता का विषय है। लोग संजय की सुरक्षित वापसी की दुआ कर रहे हैं और परिजनों के साथ सहानुभूति जता रहे हैं।परिवार ने उच्च अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच कराने और संजय की जल्द से जल्द बरामदगी की मांग की है। साथ ही, यदि संजय के साथ किसी प्रकार की अनहोनी हुई है तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की अपील की है।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )