
Balrampur News: तुलसीपुर सीएचसी में असामान्य प्रसव, महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म
Balrampur News: जिले के तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में रविवार को एक असाधारण प्रसव का मामला सामने आया, जिसने पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है। तुलसीपुर क्षेत्र के मोतीपुर निवासी विजय पाल की पत्नी बड़की ने अपने तीसरे प्रसव में एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। (Balrampur News) प्रसव पीड़ा के चलते उन्हें रविवार को परिजन तुलसीपुर सीएचसी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार किया गया।
डॉक्टरों ने बड़की का सफलतापूर्वक नॉर्मल प्रसव कराया। यह डिलीवरी गर्भावस्था के सात माह तीन सप्ताह में ही हो गई, जो समय से पूर्व थी। महिला ने एक पुत्री और दो पुत्रों को जन्म दिया। जन्म के समय तीनों शिशुओं का वजन 1.70 किलोग्राम से भी कम पाया गया। (Balrampur News) वजन कम होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें विशेष देखरेख के लिए बलरामपुर स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) में भर्ती कराया।
एसएनसीयू प्रभारी डॉ. नितिन चौधरी ने बताया कि तीनों बच्चे प्री-मैच्योर जन्म के बावजूद स्वस्थ हैं। (Balrampur News) उन्हें लगातार निगरानी में रखा गया है और उनकी पल-पल की स्थिति पर डॉक्टर और स्टाफ नजर बनाए हुए हैं। जैसे ही किसी प्रकार की समस्या महसूस होती है, तुरंत आवश्यक उपचार किया जाता है। उन्होंने बताया कि फिलहाल तीनों बच्चों की स्थिति संतोषजनक है।
स्थानीय लोगों और परिजनों ने डॉक्टर नितिन चौधरी व उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि समय से पूर्व तीन बच्चों का नॉर्मल प्रसव कराना किसी चुनौती से कम नहीं था, लेकिन डॉक्टरों की विशेषज्ञता और सतर्कता से यह संभव हो पाया। (Balrampur News) बलरामपुर जिले में एक साथ तीन बच्चों के जन्म की यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग इसे ईश्वर का आशीर्वाद मानते हुए मां और बच्चों के स्वस्थ जीवन की कामना कर रहे हैं।