Barabanki News : वंदे मातरम का विरोध करने वालों के लिए जगह नहीं… बाराबंकी में गरजे CM योगी

Barabanki News : मुख्यमंत्री योगी बोले- वंदे मातरम का विरोध करने वालों के लिए इस देश में जगह नहीं, बाराबंकी को दी 1734 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगातलौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बाराबंकी के फतेहपुर तहसील क्षेत्र के झांसापुरवा गांव पहुंचे। (Barabanki News) यहां मुख्यमंत्री ने 1734 करोड़ रुपये की 254 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर जिले को बड़ी सौगात दी।

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री योगी ने डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और तत्पश्चात जनसभा स्थल पर सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। (Barabanki News) उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार काशी विश्वनाथ की तर्ज पर महादेवा कॉरिडोर बनाने का कार्य कर रही है।

Also Read –Dharmendra Health News: धर्मेंद्र की बढ़ाई गई सिक्योरिटी, निधन की अफवाह उड़ने के बाद, सामने आई वीडियो देखें

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ओर भारत की अखंडता के शिल्पी सरदार पटेल की जयंती के 150 वर्ष पूरे हुए हैं, वहीं ‘वंदे मातरम’ गीत की रचना के भी 150 वर्ष पूरे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत की एकता को अंग्रेजों ने तोड़ने की साजिश रची थी, लेकिन सरदार पटेल की सूझबूझ से देश की रियासतें एक धागे में बंध सकीं।

योगी ने कहा कि जो लोग वंदे मातरम का विरोध करते हैं, वे भारत माता का विरोध कर रहे हैं। (Barabanki News) ऐसे लोगों के लिए इस देश में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। जो योजनाओं के लाभ लेने के लिए पहली लाइन में खड़े होते हैं, वही वंदे मातरम गाने से इंकार करते हैं। हमें ऐसे चेहरों को पहचानने की जरूरत है, उन्होंने कहा।

Also Read –Delhi Blast: मस्जिद के पास पार्किंग में तीन घंटे खड़ी रही थी कार, निकलने के चार मिनट बाद ही धमाका; नया खुलासा

मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार सभी धर्मस्थलों के विकास के लिए कार्य कर रही है। काशी में काशी विश्वनाथ धाम बना, अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हुआ, महादेवा और देवा शरीफ का कायाकल्प किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के महापुरुषों को सच्चा सम्मान दिया सरदार पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ गुजरात में लगाकर उन्हें विश्व पटल पर सम्मान दिलाया गया। कांग्रेस ने कभी नहीं चाहा कि सरदार पटेल को उनका हक मिले।

योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं, बल्कि नए भारत का नया उत्तर प्रदेश बन चुका है। (Barabanki News) उन्होंने कहा कि बाराबंकी के प्रगतिशील किसान इतिहास रच रहे हैं, औद्योगिक विकास की गति तेज हुई है, और केडी सिंह बाबू की हवेली को म्यूजियम के रूप में विकसित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने अंत में कहा कि राष्ट्रीय एकता के लिए सबको अपने मनमुटाव छोड़कर एकजुट होना होगा। (Barabanki News)जब देश एक होगा, तभी विकास की गति और तीव्र होगी।

इस अवसर पर राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा, विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा, दिनेश रावत, एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, पूर्व सांसद उपेंद्र रावत, प्रियंका रावत, पूर्व विधायक शरद अवस्थी और जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )