Bareilly News: शिक्षा विभाग की साख पर फिर लगा दाग, खंड शिक्षा अधिकारी पर रिश्वत का आरोप

Bareilly News: शिक्षा विभाग की साख पर फिर लगा दाग, खंड शिक्षा अधिकारी पर रिश्वत का आरोप

Bareilly News: जनपद के रामनगर ब्लॉक में बेसिक शिक्षा विभाग एक बार फिर विवादों में आ गया है। खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) राजेश कुमार का कथित रिश्वत मांगने वाला ऑडियो वायरल होने से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है। वायरल ऑडियो में खंड शिक्षा अधिकारी को कथित रूप से शिक्षकों से मिड डे मील, सीएल और अन्य कार्यों में सुविधा देने के बदले पैसे मांगते हुए सुना गया।

शिक्षकों ने आरोप लगाया कि यह वही अधिकारी हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले दो शिक्षकों शुभम कुमार और राकेश कुमार पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। (Bareilly News) लेकिन अब उन्हीं शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी की बातचीत का एक कथित ऑडियो वायरल कर पूरे मामले को पलट दिया है।

Also Read –Lucknow News: लखनऊ में ‘रन फॉर यूनिटी’ का शुभारंभ, CM योगी बोले: सरदार पटेल के आदर्शों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि

Bareilly News: ऑडियो सामने आते ही शिक्षकों ने इसे जिलाधिकारी को सौंप दिया

मामला गुलेली और मझोआ के परिषदीय विद्यालयों से जुड़ा बताया जा रहा है। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि खंड शिक्षा अधिकारी ने झूठे मुकदमे दर्ज कर दबाव बनाने की कोशिश की थी। (Bareilly News) ऑडियो सामने आते ही शिक्षकों ने इसे जिलाधिकारी अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य को सौंप दिया।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि वायरल ऑडियो की तकनीकी जांच कराई जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने भी विभागीय जांच के आदेश देते हुए कहा कि “यदि आरोप सही पाए गए तो दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

Also Read –Khesari on PM Modi: ‘गुजरात स्वर्ग, बिहार क्यों नहीं?’ नचनिया वाले बयान पर खेसारी ने तोड़ी चुप्पी, PM मोदी से पूछे ऐसे सवाल

जांच सीओ आंवला को सौंपी गई है। टीम यह भी जांच करेगी कि वायरल ऑडियो में आवाज किसकी है और रिश्वत मांगने की बात कितनी सच्ची है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बरेली में एक शिक्षक को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। अब शिक्षा विभाग में फिर से रिश्वत का मामला सामने आने से पूरे तंत्र की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )