Bigg Boss 19 Eviction: बिग बॉस 19 एविक्शन में आया नया ट्वीस्ट, जानिए कौन होगा एविक्ट

Bigg Boss 19 Eviction: बिग बॉस 19 एविक्शन में आया नया ट्वीस्ट, जानिए कौन होगा एविक्ट

Bigg Boss 19 Eviction: बिग बॉस 19 में इस वीक पूरा घर नॉमिनेट है। जिसके पीछे की वजह बना है गौरव खन्ना की कैप्टनशी जैसा कि कल के एपिसोड में देखा गया कि बिग बॉस ने गौरव खन्ना को दो ऑप्शन दिए थे। जिसमें से एक में शहबाज को कैप्टन बनाने का कहा था। (Bigg Boss 19 Eviction) और एक ऑप्शन ने गौरव खन्ना के कैप्टन बनने और 30 प्रतिशत राशन बचने के साथ ही पूरे घर को नॉमिनेट करने को भी कहा था। गौरव खन्ना ने खुद को कैप्टन चुना और पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया। जिसके बाद शहबाज और अमाल ने काफी ज्यादा ड्रामा किया। (Bigg Boss 19 Eviction) तो वहीं बिग बॉस ने सभी घरवालों से घर के कैप्टन के दुबारा चुनाव के बारे में वोट मांगा, जिसमें शहबाज को घरवालों ने घर का कैप्टन बना दिया और एक घंटे के अंदर ही गौरव खन्ना से कैप्टनशी छिन गई। चलिए जानते हैं इस वीक कौन होगा बिग बॉस 19 से एविक्ट

Also Read –Uttarakhand News: दिल्ली धमाके की गूंज उत्तराखंड तक! बदरीनाथ धाम में कड़ी चौकसी, 25 नवंबर को बंद होंगे कपाट

Bigg Boss 19 Eviction: बिग बॉस 19 से कौन होगा एविक्ट

बिग बॉस 19 में इस हफ्ते गौरव पहले नॉमिनेट नहीं थे। लेकिन बाद में जब शहबाज कैप्टन बने तो गौरव भी नॉमिनेट हो गए। तो वहीं कल से Bigg Boss 19 के कंटेस्टेंट के लिए वोटिंग लाइन्स खुली थी। Bigg Boss 19 Eviction) तो वहीं पिछले हफ्ते घर में दो एविक्शन हुआ। इसके साथ ही मृदुल तिवारी का एविक्शन मिड-वीक एविक्शन के तौर पर हुआ है। तो वहीं इस हफ्ते बिग बॉस 19 को सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे। उनकी जगह रोहित शेट्टी बिग बॉस 19 को होस्ट करने वाले हैं।

Also Read –Bihar Election Result 2025: काउंटडाउन शुरू! बिहार का नया CM कौन? ये 3 फैक्टर जो तय करेंगे जीत

तो वहीं अब जाकर खबर आ रही हैं कि इस बार बिग बॉस 19 में कोई एविक्शन नहीं होगा। (Bigg Boss 19 Eviction) क्योंकि मिड-वीक एविक्शन में मृदुल तिवारी पहले ही घर से एविक्ट हो चुके हैं। तो वहीं अभी तो ये सोशल मीडिया पर चल रही रिपोर्टो के अनुसार है। यदि बिग बॉस 19 के वोटिंग ट्रेंड की बात करें तो सबसे कम मालती चाहर को वोट मिल रहे हैं। उसके बाद अशनूर कौर का नाम शामिल है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )