Bigg Boss 19 Mridul Tiwari Sister: बिग बॉस 19 से मृदुल तिवारी के एविक्ट होने पर भड़की उनकी बहन, खूब सुनाया बिग बॉस को खरी-खोटी, देखे

Bigg Boss 19 Mridul Tiwari Sister: बिग बॉस 19 से मृदुल तिवारी के एविक्ट होने पर भड़की उनकी बहन, खूब सुनाया बिग बॉस को खरी-खोटी, देखे

Bigg Boss 19 Mridul Tiwari Sister : बिग बॉस 19 में इस हफ्ते मृदुल तिवारी का एविक्शन हो गया है। मृदुल तिवारी का एविक्शन नॉमिनेशन के बाद वोटिंग के आधार पर नहीं बल्कि बिग बॉस 19 में कैप्टनशी टॉस्क के दौरान घर में आई लाइव जनता के द्वारा हुआ है। जैसा कि कल के एपिसोड में देखा गया है कि कैसे घर में आई जनता ने लाइव वोटिंग की है। सभी टीमों के सदस्यों को बारी-बारी से जनता के सामने बोलने का अवसर मिला, जिसमें मृदुल, गौरव की टीम में थे। प्रणीत और गौरव को उनकी तुलना में ज्यादा वोट मिला। जिसकी वजह से वो घर से एविक्ट हो गए। तो वहीं मृदुल के एविक्ट होने के बाद उनकी बहन का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें मृदुल की बहन बिग बॉस पर अपना गुस्सा निकाल रही है।

Also Read –Dharmendra Death Fake News: धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबर पर बवाल: अंजना कश्यप और आज तक पर बरपा सोशल मीडिया का गुस्सा

बिग बॉस 19 मृदुल तिवारी की बहन को आया बिग बॉस पर गुस्सा

Bigg Boss 19 से मृदुल तिवारी का एविक्शन हो गया है। उनके एविक्ट हेने के बाद पूरा घर रोता हुआ नजर आता है। क्योंकि पूरा घर मृदुल को बहुत मानता था। तो वहीं मृदुल के एविक्शन को अनफेयर बताया जा रहा है। जिसके पीछे की वजह है मृदुल तिवारी का एविक्शन लाइव जनता के वोट से हुआ है। सभी को पता है कि गौरव खन्ना और प्रणीत मोरे के आगे मृदुल तिवारी को कम ही वोट मिलेगा। ऐसा ही हुआ है।

Also Read –Barabanki News : वंदे मातरम का विरोध करने वालों के लिए जगह नहीं… बाराबंकी में गरजे CM योगी

तो वहीं मृदुल तिवारी के एविक्शन के बाद उनकी बहन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कहा कि जब पता था कि मृदुल तिवारी ऐसे एविक्ट नहीं होगा इसलिए ये सब किया है। मृदुल तिवारी की बहन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )