Bihar Crime News: होटल में घुसकर RJD नेता की गोली मारकर हत्या, कानून व्यवस्था की उड़ी धज्जियां

Bihar Crime News: होटल में घुसकर RJD नेता की गोली मारकर हत्या, कानून व्यवस्था की उड़ी धज्जियां

Bihar Crime News: बिहार के पटना में बुधवार देर रात आरजेडी नेता और प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार राय उर्फ आला राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास अपराधियों ने राजद नेता को गोलियां से छलनी कर दिया, जिसके बाद कंकड़बाग मेन रोड की तरफ फरार हो गए। |(Bihar Crime News) इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और बिहार में कानून व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े कर दिए।

Bihar Crime News: क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक, राजकुमार राय अपनी गाड़ी से घर जाकर ही रहे थे कि बीच रास्ते में अपराधियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जो राजकुमार राय को लगी। (Bihar Crime News) जान बचाने के लिए वो एक होटल में चले गए, लेकिन अपराधियों ने उनका पीछा करते हुए होटल के अंदर पहुंच गए और वहां भी कई राउंड फायरिंग की।

Also Read –Charlie Kirk: ट्रंप के खास दोस्त चार्ली की हत्या, गोली मारकर उतारा मौत के घाट, अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया ट्वीट

इस घटना के बारे में जैसे पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर घायल राजकुमार राय को पीएमसीएच ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मौके पर पटना पूर्वी के एसपी परिचय कुमार पहुंचे और वहां छानबीन शुरू की। इस दौरान पुलिस को 6 खोखे बरामद हुए।

परिवार का बयान

इस पूरे मामले में राजकुमार राय के परिजनों ने आरोप लगाया कि अपराधियों ने राजकुमार पर 8 से 10 गोलियां चलाई। मृतक की बहन शिला देवी का कहना है कि उनका भाई इस बार राघोपुर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। गुस्साए परिजनों ने कहा कि जल्द से जल्द इस पर एक्शन लिया जाए और अपराधियों को जेल के अंदर भेजा जाए, नहीं तो वो लोग शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Also Read –France Protest: नेपाल के बाद अब फ्रांस में उथल-पुथल: सड़कें जाम, पुलिस और प्रदर्शनकारियों में भिड़ंत

एक्शन में पुलिस

इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। (Bihar Crime News) घटनास्थल के आसपाल लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। इस घटना पर एसपी का कहना है कि हत्या के पीछे कहीं न कहीं राजनीतिक रंजिश या प्रॉपर्टी विवाद है, जो जांच में स्पष्ट हो जाएगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )