Bihar Election 2025: बिहार चुनाव का काउंटडाउन शुरू! बीजेपी ने आयोग के सामने रख दी ‘बड़ी डिमांड’, बदल जायेगा पूरा खेल

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी पारा गरमाया हुआ है। इस बीच, चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले में आज, शनिवार को बिहार की राजधानी पटना के एक होटल में चुनाव आयोग ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ एक अहम बैठक बुलाई। (Bihar Election 2025) इस बैठक में सबसे बड़ी खबर यह सामने आई कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चुनाव आयोग से सिर्फ दो चरणों में ही पूरे बिहार में वोटिंग कराने की जोरदार मांग की है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद, अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि आने वाले एक हफ्ते के अंदर चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का आधिकारिक ऐलान कर सकता है। सभी दलों की निगाहें अब दिल्ली पर टिकी हैं।

Bihar Election 2025: बीजेपी की मांग: ‘दो फेज ही क्यों?’

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बैठक में चुनाव आयोग के सामने कई तर्क रखे। उनकी सबसे प्रमुख मांग थी कि चुनाव को अधिकतम दो चरणों में ही पूरा कराया जाए। उन्होंने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि ज्यादा फेज होने से मतदाताओं को बेवजह परेशानी होती है। (Bihar Election 2025) इसके अलावा, उन्होंने एक और महत्वपूर्ण तर्क दिया कि ज्यादा चरणों में चुनाव होने से उम्मीदवारों के खर्च में अनावश्यक रूप से बढ़ोतरी होती है। बीजेपी ने यह भी मांग रखी कि चुनाव आयोग चुनाव की घोषणा के 28 दिन बाद ही वोटिंग कराए, ताकि सभी दलों को प्रचार के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

Also Read –कफ सिरप मामले में पलट गया खेल! सरकार ने कहा – असली दोषी तो मां-बाप हैं, कंपनी नहीं…,अफसर सस्पेंड

दिलीप जायसवाल ने बताया, “हमने इस बैठक में चुनाव आयोग से मांग की है कि चुनाव को दो चरणों में ही पूरा कराया जाए। (Bihar Election 2025) इसके साथ ही, हमने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि वोटर पर्ची मतदाता तक समय से पहुंच जाए।”

अति पिछड़ा वर्ग की सुरक्षा और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती

बीजेपी ने चुनाव आयोग के सामने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी एक अहम मांग रखी है। (Bihar Election 2025) उन्होंने कहा है कि चुनावों के दौरान अति पिछड़ा समाज वाले संवेदनशील गांवों में पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया जाए, ताकि वहां शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित किया जा सके और किसी भी तरह की हिंसा या दबाव की आशंका न रहे। (Bihar Election 2025) यह मांग स्पष्ट करती है कि बीजेपी जातीय समीकरणों और सुरक्षा पहलुओं को कितनी गंभीरता से ले रही है।

Also Read –Sonbhadra: हिंडाल्को में सुरक्षित वातावरण में श्रद्धापूर्वक मनाया विजयादशमी का पमहापर्व

बैठक में कौन-कौन हुए शामिल?

चुनाव आयोग की इस अहम बैठक में बिहार के लगभग सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। जेडीयू से कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बीजेपी से प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और शकील अहमद खान ने अपनी बात रखी। ?(Bihar Election 2025) वहीं, आरजेडी के तरफ से सांसद अभय कुशवाहा और चितरंजन गगन, जबकि बीएसपी से शंकर महतो ने भी बैठक में हिस्सा लिया। सभी दलों ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और समयबद्ध चुनाव कराने को लेकर अपने सुझाव दिए।

पिछले चुनाव का गणित

पिछली बार बिहार में हुए विधानसभा चुनावों के चरणों पर नजर डालें तो बीजेपी की दो फेज की मांग चुनौतीपूर्ण लग सकती है।

1. 2020 विधानसभा चुनाव: ये चुनाव 3 चरणों में संपन्न कराए गए थे।

2. 2015 विधानसभा चुनाव: ये चुनाव 5 चरणों में पूरे हुए थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )