Bihar News: PM मोदी ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का किया शुभारंभ, ब‍िहार की मह‍िलाओं को म‍िली 10-10 हजार रुपये की सौगात

Bihar News: PM मोदी ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का किया शुभारंभ, ब‍िहार की मह‍िलाओं को म‍िली 10-10 हजार रुपये की सौगात

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की शुरुआत की है। इस योजना के तहत बिहार की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10-10 हजार रुपये भेजे गए हैं, यानी कुल 7,500 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई। प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े थे।

Bihar News: 3 अक्टूबर से शुरू होगा लाभ वितरण

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यदि महिलाओं का व्यवसाय अच्छा चलता है, तो उन्हें आगे जाकर दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त आर्थिक मदद भी दी जाएगी। (Bihar News) नीतीश कुमार ने यह भी बताया कि अन्य महिलाओं के लिए योजना का लाभ पाने की तारीखें तय की गई हैं, जिसमें अगली तारीख 3 अक्टूबर है। इसके बाद हर हफ्ते महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में राशि भेजी जाएगी। नीतीश कुमार ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले बिहार में कोई विकास नहीं हुआ था, लेकिन एनडीए सरकार बनने के बाद से बिहार में विकास की गति तेज हुई है। (Bihar News) राज्य में कानून का राज स्थापित हुआ है और अब हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है।

Also Read –MiG-21 Retirement: दुश्मनों का काल ‘MiG-21’ रिटायर…, एयरफोर्स में अब शामिल होगा ये खतरनाक लड़ाकू विमान

महिला सशक्तीकरण के लिए किए गए प्रयासों को भी नीतीश कुमार ने साझा किया। (Bihar News) उन्होंने बताया कि 2006 में पंचायती राज संस्थाओं और 2007 में नगर निकायों में महिलाओं के लिए 50% आरक्षण की व्यवस्था की गई थी। 2013 में पुलिस और 2016 में सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35% आरक्षण भी दिया गया।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि बिहार में पहले स्वयं सहायता समूहों की संख्या बहुत कम थी, लेकिन अब यह जीविका के नाम से जाना जाता है। इन समूहों की संख्या अब लगभग 11 लाख हो चुकी है, और इसमें 1.40 करोड़ जीविका दीदी शामिल हैं। 2024 में शहरी क्षेत्रों में भी जीविका समूह बनाए गए हैं, जिनकी संख्या अब 37 हजार तक पहुंच चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार की सराहना करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार को सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन और बाढ़ राहत के लिए विशेष आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट और पश्चिमी कोसी नहर जैसे परियोजनाओं के लिए वित्तीय मदद भी दी जाएगी।

Also Read –Raja Bhaiya: राजा भैया की पत्नी पर अपनी बीमार-बूढ़ी मां को जूतों से पीटने का आरोप, बेटे ने जारी किया वीडियो

आखिर में, नीतीश कुमार ने विश्वास जताया कि महिलाएं इस योजना का लाभ उठाकर अपने परिवार की स्थिति सुधारेंगी और राज्य तथा देश के विकास में योगदान देंगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )