
Bombay High Court: बॉम्बे हाईकोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी! जांच में नहीं मिला कोई संदिग्ध, हाई अलर्ट
Bombay High Court: बॉम्बे हाईकोर्ट को फिर से बम धमाके की चेतावनी मिली, जिससे सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गईं। शुक्रवार सुबह हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर धमकी भरा ईमेल आया। इसके बाद तुरंत पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। (Bombay High Court) फिलहाल जांच में कोई संदिग्ध चीज सामने नहीं आई है। मुंबई के बॉम्बे हाईकोर्ट को फिर से बम धमकी मिली, लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। मुंबई पुलिस ने हाईकोर्ट परिसर की पूरी तलाशी ली, लेकिन किसी भी प्रकार का खतरा सामने नहीं आया। यह दूसरी बार है जब हाईकोर्ट को बम धमकी मिली है।
ये भी पढ़ें –कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी पर लगी मुहर, विक्की कौशल ने दे दिया हिंट
Bombay High Court: पहले भी आई थी धमकी
12 सितंबर को भी हाईकोर्ट को धमकी भरा मेल आया था। उस समय कोर्ट प्रशासन ने सभी जज, वकील, कर्मचारी और आगंतुकों को सुरक्षित बाहर निकालकर परिसर खाली कराया था। बम निरोधक दस्ते और अन्य सुरक्षा बल मौके पर तैनात किए गए थे। (Bombay High Court) जांच के बाद यह धमकी भी झूठी साबित हुई। देश में इन दिनों लगभग हर हफ्ते किसी न किसी जगह बम धमकी मिलती रहती है, लेकिन अब तक सुरक्षा एजेंसियों को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।