
CM Yogi Adityanath: CM योगी आदित्यनाथ ने दी ‘भैया दूज’ की शुभकामनाएं, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया बड़ा संदेश!
CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 23 अक्टूबर 2025 को भाई-बहन के स्नेह और विश्वास के प्रतीक पर्व ‘भैया दूज’ के शुभ दिन पर पूरे उत्तर प्रदेश के नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए प्रदेशवासियों को एक प्यारा सा सन्देश भी दिया और साथ ही सभी परिवारों में प्रेम, विश्वास और समृद्धि की कामना की।
CM Yogi Adityanath: सीएम योगी ने अपने X हैंडल पर किया पोस्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा, “भाई-बहन के स्नेहिल बंधन और विश्वास की डोर को दृढ़ करने वाले पावन पर्व भैया दूज की सभी को हार्दिक बधाई! यमुना मैया की कृपा से हर बहन का जीवन सुख, सौभाग्य और समृद्धि से आलोकित हो तथा हर भाई का जीवन साहस, सफलता और उज्ज्वल भविष्य के प्रकाश से जगमगाता रहे, यही प्रार्थना है।”
वायरल हो रहा पोस्ट
सीएम योगी का यह संदेश प्रदेश भर में वायरल हो रहा है। (CM Yogi Adityanath) हजारों लोगों ने उनके इस ट्वीट को लाइक और साझा करते हुए भैया दूज की बधाईयों का सिलसिला आगे बढ़ाया। सोशल मीडिया पर लोगों ने सीएम योगी के इस स्नेहपूर्ण संदेश को ‘संस्कार और परंपरा की मिसाल’ बताया।
Also Read –Lucknow News: CM योगी के निर्देश पर कई सेक्टर्स पर फोकस डेस्क की स्थापना का प्रदेश को मिल रहा लाभ
क्यों मनाया जाता है भाई-दूज
भाई दूज… जिसे भ्रातृ द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है, भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक प्रसिद्ध पर्व में से एक है। यह दीपावली के दो दिन बाद मनाया जाता है। (CM Yogi Adityanath) इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र, सुख और समृद्धि की कामना करती हैं, वहीं भाई बहनों को इस मौके पर उपगार देकर उनके जीवन में खुशियों की दुआ करते हैं।
बता दे, लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में आज सुबह से ही भैया दूज का पर्व उल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया जा रहा है। बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है, मिठाइयों और उपहारों की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
Also Read –Chandauli: चंदौली विधानसभा चुनाव 2027 के लिए बहुजन समाज पार्टी कस रही अपनी कमर
