Cow Smuggling: गायों को पकड़ कर कसाई के पास ले जाते थे, यूपी पुलिस ने 16 को दबोचा, एक-एक का नाम बताया

Cow Smuggling: गायों को पकड़ कर कसाई के पास ले जाते थे, यूपी पुलिस ने 16 को दबोचा, एक-एक का नाम बताया

Cow Smuggling:  उत्तर प्रदेश की औरेया पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. उसने गौ तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी रघुवीर का पुलिस ने एनकाउंटर किया, जिसमें उसके पैर में गोली लगी. (Cow Smuggling) आरोप है कि उसने भागने की कोशिश में पुलिस पर फायरिंग की थी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई. घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

रविवार, 7 सितंबर को बिधूना कोतवाली पुलिस और एरवा कटरा थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 16 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया. (Cow Smuggling) इनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने 48 गौवंशों को मुक्त कराकर गौशाला में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें –एम्बुलेंस न मिलने पर बाइक से शव ले जाकर किया अंतिम संस्कार

औरैया पुलिस अधीक्षक (SP) अभिजीत आर शंकर ने बताया कि ज्यादातर आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं. उन्होंने आगे कहा,

“ये बहाना बनाते हैं कि हम गाय लेकर आ रहे हैं. हमारा वहीं पर चारा खत्म हो गया है. ऐसे बहाना बनाकर यहां आते हैं और धीरे-धीरे करके गायों के साथ ये छुट्टा जानवर जो सड़क पर घूम रहे हैं, उनको शामिल कर लेते हैं. कभी-कभी गांव से जो जानवर आवारा घूमता है, उसे भी ले जाते हैं. कुछ चोरी भी कर लेते हैं. जब इनके द्वारा पर्याप्त मात्रा में जानवर हो जाते हैं, तो कंटेनर ट्रक जैसे बिधूना में पकड़ा गया था, वैसे कंटेनर ट्रक में लाद के कसाई के पास भेजा जाता है.”

ये भी पढ़ें –Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डालेंगे पहला वोट

पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि रघुवीर वांटेड चल रहा था और काफी समय से अवैध गौ तस्करी में लिप्त था.

Cow Smuggling: औरैया पुलिस ने गौ तस्करी के आरोप में इन लोगों को गिरफ्तार किया-

हैप्पी सिंह सेंगर (पुत्र बृजभान सिंह),
शिवा भदौरिया (पुत्र हरिशचंद्र सिंह),
दीपक (पुत्र रामकुमार जाटव),
मंजेश यादव (पुत्र अतर सिंह),
राहुल (पुत्र मेहरबान सिंह),
रघुवीर (पुत्र शिवराम बंजारा),
राहुल (पुत्र कालू चौहान),
राहुल (पुत्र मोहर सिंह),
बबलू (पुत्र मोहर सिंह),
विक्रम उर्फ विक्की (पुत्र किशन उर्फ कल्लू),
अर्जुन (पुत्र घासीराम),
कल्लू (पुत्र सोजी),
मुकेश (पुत्र भेरू),
जाडी उर्फ नैना (पत्नी विक्रम उर्फ विक्की),
कल्लो (पत्नी स्व. घासी)
और बच्चू (पत्नी रघुवीर).

6 सितंबर की रात में बिधूना कोतवाली क्षेत्र में एक बंद कंटेनर पलट गया था. (Cow Smuggling) उसमें भरे गौवंशो में से 14 (6 गाय और 8 सांड) की मौत हो गई थी. 3 सांड घायल हालत में मिले थे. सभी गौवंशों को कंटेनर से बाहर निकाला गया. पशु चिकत्सक अधिकारी को बुलाकर घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया और उन्हें गौशाला भेज दिया गया.

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )