Delhi Bangladesh High Commission protest: दिल्ली से ढाका तक हड़कंप! बांग्लादेश हाई कमीशन पर VHP का बवाल, भारत-बांग्लादेश रिश्तों में आया बड़ा तूफान

Delhi Bangladesh High Commission protest: दिल्ली से ढाका तक हड़कंप! बांग्लादेश हाई कमीशन पर VHP का बवाल, भारत-बांग्लादेश रिश्तों में आया बड़ा तूफान

Bangladesh High Commission protest: बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचार और दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग के खिलाफ भारत की राजधानी दिल्ली में माहौल चरम पर पहुंच गया है। आज मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP), बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने दिल्ली स्थित बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को गंभीरता स लेते हुए दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ़, ढाका में भारतीय उच्चायोग के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां बख्तरबंद गाड़ियां और हथियारबंद बल तैनात किए गए हैं। (Delhi Bangladesh High Commission protest) हालात अब सिर्फ कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं रह गए हैं, बल्कि भारत-बांग्लादेश के बीच यह मुद्दा कूटनीतिक तनातनी का रूप लेता दिख रहा है।

Also Read –National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल को फिर बड़ा झटका! दिल्ली हाई कोर्ट ने ED की याचिका पर नोटिस से बढ़ी टेंशन

Delhi Bangladesh High Commission protest: VHP और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने किया ज़ोरदार नारेबाजी

दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान VHP और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बैनर-पोस्टर हाथ में लेकर जमकर नारेबाजी की और बांग्लादेश सरकार से वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं को निशाने पर लिया जा रहा है और दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग इसी का हालिया अबसे बड़ा उदाहरण है। (Delhi Bangladesh High Commission protest) प्रदर्शन में शामिल एक कार्यकर्ता ने कहा कि यदि इन घटनाओं पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो विरोध और तीव्र कर दिया जाएगा।

Also Read –Congress PM Face: राहुल गांधी नहीं ये दिग्गज होंगे कांग्रेस का PM फेस? सांसद के बयान से हिली दिल्ली से लखनऊ तक की सियासत

दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में

स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए दिल्ली पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड में थी। बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर तीन स्तर की बैरिकेडिंग की गई है। पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी की गई है। सड़क के दोनों ओर बैरिकेड्स लगाए गए हैं और पूरे इलाके की CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, किसी भी प्रदर्शनकारी को हाई कमीशन के मुख्य परिसर के पास जाने की अनुमति नहीं दी गई।

पुलिस ने बताया कि इससे पहले बीते शनिवार को भी 15 से 20 प्रदर्शनकारी हाई कमीशन के पास पहुंचे थे, जिन्हें कुछ ही मिनटों में वहां से हटा दिया गया था। (Delhi Bangladesh High Commission protest) कुछ लोगों को एहतियातन हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और बाद में छोड़ दिया गया। लेकिन आज, मंगलवार को भी रणनीति के अंतर्गत प्रदर्शनकारियों को दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस मेट्रो स्टेशन के पास ही रोक दिया गया, ताकि स्थिति को नियंत्रण किया जा सके।

इस बीच, बांग्लादेश सरकार ने भारत में अपने राजनयिक मिशनों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। (Delhi Bangladesh High Commission protest) बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त के सामने नई दिल्ली और सिलीगुड़ी में हुई घटनाओं को लेकर आपत्ति दर्ज कराई। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि राजनयिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा, धमकी या डराने का प्रयास अंतरराष्ट्रीय नियमों के खिलाफ है और इससे शांति, सहिष्णुता और आपसी सम्मान के सिद्धांत कमजोर होते हैं।

बांग्लादेश में हालात बेहद तनावपूर्ण

उधर, बांग्लादेश में भी हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। (Delhi Bangladesh High Commission protest) ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग के चारों तरफ़ भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। दूतावास के मुख्य गेटों पर बांग्लादेशी सेना की बख्तरबंद गाड़ियां खड़ी हैं और हथियारबंद पुलिस हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखे हुए है। राजशाही और चित्तगांव जैसे इलाकों से भी उग्र प्रदर्शनों की खबरें सामने आ रही हैं।

दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद हालात बेकाबू

बता दे, दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद यह मामला तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है। (Delhi Bangladesh High Commission protest) दोनों देशों की सरकारें हालात पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर वक़्त रहते स्थिति को संभाला नहीं गया, तो यह मुद्दा भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर गहरा प्रभाव डाल सकता है। फिलहाल, कूटनीतिक स्तर पर बातचीत और सुरक्षा उपायों के माध्यम सी तनाव को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )