Delhi High Court bomb threat: ‘2 बजे फटेगा बम’, Delhi HC को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जजों को निकला गया बाहर, मची अफरा-तफरी

Delhi High Court bomb threat: ‘2 बजे फटेगा बम’, Delhi HC को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जजों को निकला गया बाहर, मची अफरा-तफरी

Delhi High Court bomb threat: दिल्ली में ‘बम की धमकियों’ का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट को एक ऐसा ईमेल मिला जिसने पूरे सुरक्षा तंत्र को हिलाकर रख दिया। इस धमकी भरे संदेश में दावा किया गया कि कोर्ट परिसर में, खासकर जजों के चैंबर में, तीन विस्फोटक रखे गए हैं और दोपहर की नमाज के बाद विस्फोट हो सकता है। इस खबर के सामने आते ही कोर्ट परिसर को तुरंत खाली करा दिया गया और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं।

Delhi High Court bomb threat: ‘जजों के चैंबर’ में विस्फोट की धमकी

इस धमकी भरे ईमेल में लिखा था, “आज दोपहर की इस्लामी नमाज के तुरंत बाद जजों के चैंबर में विस्फोट हो जाएगा।” इस ईमेल की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की। परिसर को खाली कराने के आदेश जारी किए गए और वकीलों, जजों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया। (Delhi High Court bomb threat) फिलहाल मौके पर बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पहुंच गई हैं और पूरे परिसर की सघन तलाशी ली जा रही है।

Also Read –Manipur Violence Amid PM Modi Visit: मणिपुर में PM मोदी के दौरे से पहले भयंकर बवाल! फाड़े पोस्टर, बैरिकेडिंग तोड़ लगाई आग, दहल उठा इलाका

पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां

दिल्ली में पिछले कुछ महीनों में स्कूलों, कॉलेजों और अन्य संस्थानों को बम की धमकी वाले ईमेल मिलने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री सचिवालय और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज को भी इसी तरह के ईमेल मिले थे, जो बाद में फर्जी साबित हुए। पुलिस का मानना है कि इस बार का ईमेल भी पहले की धमकियों से मिलता-जुलता हो सकता है, लेकिन इसे हल्के में नहीं लिया जा रहा। (Delhi High Court bomb threat) दिल्ली पुलिस की साइबर सेल इस धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में संदेह है कि यह ईमेल किसी वीपीएन (VPN) के जरिए भेजा गया हो सकता है, ताकि इसका पता लगाना मुश्किल हो।

Also Read –मुजफ्फरनगर में CM योगी का बड़ा एक्शन, भ्रष्टाचार के आरोप में SDM सस्पेंड, नियमों की भी उड़ाई धज्जियां

सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल

दिल्ली जैसे संवेदनशील शहर में, जहां हाई कोर्ट जैसे महत्वपूर्ण संस्थान को भी इस तरह की धमकी मिल रही है, सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। क्या पुलिस और खुफिया एजेंसियां इन धमकियों को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठा रही हैं? (Delhi High Court bomb threat) क्या ये धमकियां सिर्फ शरारत हैं या इनके पीछे कोई बड़ी साजिश है? इन सवालों के जवाब तलाशने में पुलिस जुटी हुई है, और जब तक इसका खुलासा नहीं हो जाता, तब तक दिल्ली के लोगों में डर का माहौल बना रहेगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )