
Delhi New CM: दिल्ली को मिलेगा नया ‘मुख्यमंत्री’! खतरे में है रेखा गुप्ता की कुर्सी… जानें क्या है पूरा माजरा?
Delhi New CM: दिल्ली की हवा में इन दिनों सिर्फ प्रदूषण ही नहीं, राजनीति की गर्मी भी घुली हुई है। पलूशन के मुद्दे पर शुरू हुआ विवाद अब सीधा सत्ता की कुर्सी तक पहुंचता नजर आ रहा है। भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी के बीच टकराव लगातार तेज होता जा रहा है। (Delhi New CM) इस सियासी जंग में अब उपराज्यपाल विनय सक्सेना का एक पत्र नई बहस की वजह बन गया है, जिसे आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की राजनीति में बड़ा संकेत बताया है।
Delhi New CM: एलजी का पत्र और आप का बड़ा दावा
उपराज्यपाल विनय सक्सेना की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर किए गए हमले के बाद आम आदमी पार्टी आक्रामक हो गई है। (Delhi New CM) आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस पत्र को महज चेतावनी नहीं, बल्कि “नई लॉन्चिंग” करार दिया है। भारद्वाज का कहना है कि यह संकेत है कि दिल्ली को जल्द नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर सीधा निशाना
अपने व्यंग्यात्मक अंदाज के लिए मशहूर सौरभ भारद्वाज ने इस बार सीधा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर निशाना साधा। (Delhi New CM) उन्होंने आरोप लगाया कि रेखा गुप्ता को हटाने की तैयारी चल रही है और इसी वजह से एलजी को दोबारा सक्रिय किया गया है। भारद्वाज ने दावा किया कि जब तक नया मुख्यमंत्री नहीं चुना जाता, तब तक दिल्ली की कमान एलजी के हाथों में रहेगी।
गृह मंत्री के घर बैठक का दावा
एक वीडियो संदेश में सौरभ भारद्वाज ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि पिछले दस महीनों से एलजी को जानबूझकर साइडलाइन किया गया था। (Delhi New CM) लेकिन अचानक केंद्र सरकार ने उन्हें फिर से सक्रिय कर दिया। उनके मुताबिक केंद्र को लग रहा है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की वजह से भाजपा का ग्राफ नीचे जा रहा है और इसका असर पूरे देश में पड़ रहा है। भारद्वाज ने यह भी कहा कि नए मुख्यमंत्री को लेकर गृह मंत्री के आवास पर बैठक हो चुकी है।
दिल्ली को कौन चलाएगा, सस्पेंस बरकरार
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब तक नया मुख्यमंत्री नहीं आता, तब तक एलजी को दिल्ली चलाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में एलजी और ज्यादा सक्रिय नजर आएंगे और कुछ ही समय में दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिलेगा। (Delhi New CM) उनके मुताबिक एलजी का हालिया पत्र इसी प्रक्रिया की शुरुआत है। प्रदूषण से शुरू हुआ यह विवाद अब सत्ता परिवर्तन की अटकलों में बदल गया है। आने वाले दिनों में दिल्ली की राजनीति और गर्म होने के संकेत साफ नजर आ रहे हैं।
