दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 के शब्द अपार्टमेंट में आग लगी, जान बचाने के लिए तीन लोग ऊपर से कूदे @NBTDilli pic.twitter.com/jGttktiETB
— poonam gaur (@poonamgaurNBT) June 10, 2025
दिल्ली द्वारका अग्निकांड: बालकनी से छलांग लगाकर जान बचाने की कोशिश, लेकिन नहीं मिली जिंदगी – एक परिवार का अंत
Delhi News: दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 स्थित सबद अपार्टमेंट में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने न सिर्फ एक पूरा परिवार उजाड़ दिया बल्कि पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर भीषण आग लगने के बाद जान बचाने की कोशिश में एक ही परिवार के तीन सदस्य—पिता और उनके दो मासूम बच्चों—ने बालकनी से छलांग लगा दी। लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और तीनों की अस्पताल में मौत हो गई।
सुबह-सुबह अफरातफरी, चारों ओर धुआं ही धुआं
घटना की शुरुआत सुबह के समय हुई, जब लोग अपने दैनिक कामों में व्यस्त थे। तभी अचानक सबद अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल से काले धुएं का गुबार उठता दिखा। चंद मिनटों में ही आग इतनी फैल गई कि आस-पास के लोग सहम गए। धुएं और लपटों ने अपार्टमेंट के ऊपरी हिस्सों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया।
आग की भयावहता को देखकर कई लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकलने लगे, लेकिन जिनके लिए बाहर निकलना संभव नहीं था, वो बालकनी की ओर भागे। उसी वक्त एक परिवार—यश यादव, उनकी 10 साल की बेटी और 10 साल का बेटा—बालकनी तक पहुंचा। लेकिन आग की तेज़ी और धुएं के घनत्व ने उन्हें और ज्यादा रुकने नहीं दिया।
बालकनी से छलांग, फिर भी न बच सकी जान
चश्मदीदों के अनुसार, सबसे पहले दोनों बच्चों ने खुद को बचाने की कोशिश में बालकनी से नीचे छलांग लगाई। उनके पीछे-पीछे पिता यश यादव (उम्र 35 वर्ष) ने भी कूदने का फैसला लिया। नीचे मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के कर्मचारियों का कहना था कि तीनों को काफी गंभीर हालत में लाया गया था और उन्हें बचा पाना संभव नहीं था।
राहत कार्य में जुटीं दमकल टीमें
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने त्वरित प्रतिक्रिया दी और आठ दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग बुझाने का काम तेजी से शुरू कर दिया। हालांकि, काफी मशक्कत के बावजूद आग को काबू में लाने में समय लग रहा था क्योंकि सातवीं मंजिल पर स्थित होने के कारण वहां तक पहुंचना और राहत पहुंचाना चुनौतीपूर्ण बन गया था।
आग लगने के कारणों की जांच जारी
अब तक आग लगने के पीछे की असली वजह सामने नहीं आ पाई है। दमकल विभाग और पुलिस की टीमें मामले की जांच में जुटी हुई हैं। अपार्टमेंट के अन्य निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और घटनास्थल को सील कर दिया गया है।