Don 3 Cast: शाहरूख खान व प्रियंका चोपड़ा की वापसी तो वहीं रणवीर सिंह के अपोटिज नजर आएंगी ये एक्ट्रेस

Don 3 Cast: डॉन मूवी जिसमें अमिताभ बच्चन अहम किरदार में नजर आएं थे। उनके किरदार को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। उसके बाद डॉन 2 आई, जिसमें शाहरूख खान लीड रोल में नजर आएं थे। डॉन के दोनों पार्ट को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। अब जाकर डॉन का तीसरा पार्ट आ रहा है। जिसमें उस बार रणवीर सिंह अहम भूमिका में हैं। रणवीर सिंह के जन्मदिन के अवसर पर उनकी आगामी फिल्म धुरंधर को लेकर अपडेट आया है। इसके साथ ही डॉन 3 (Don 3)की कास्ट पर भी अपडेट आया है।

Don 3 Cast: डॉन 3 कास्ट

फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म डॉन 3 का दर्शकों का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट कि माने तो डॉन 3 (Don 3) का हिस्सा शाहरूख खान और प्रियंका चोपड़ा भी होंगे। रिपोर्ट के अनुसार, फरहान खान ने कथित तौर पर शाहरूख खान से संपर्क किया और उन्हें किरदार और उसके ईद-गिर्द की कहानी सुनाई। हालांकि सुपरस्टार फिलहाल किंग में व्यस्त हैं, उनके करीबी संबंधों को देखते हुए, उन्होंने इसे करने के लिए हामी भी भर दी है। तो वहीं इस फिल्म में कृति सेनन रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आएंगी। लेकिन अभी तक किसी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी नहीं जारी की गई है।

ये भी पढ़े –Chandauli: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति की बैठक हुई आयोजित

डॉन 3 कब रिलीज होगी

डॉन 3 की शूटिंग अगले साल जनवरी तक शुरू होगी। कियारा आडवानी कथित तौर पर अपनी गर्भावस्था के बाद पद को छोड़ दिया है। रिपोर्ट का विश्वास करे तो फिर से वो इस फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं। तो वहीं कियारा आडवानी की प्रेग्नेंसी की वजह से फिल्म की रिलीज डेट में देरी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट कि माने तो Don 3 अगले साल यानि 2026 के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। इससे पहले फरहान अख्तर की 120 बहादुर रिलीज होगी। जोकि 21 नवंबर 2025 को रिलीज होगी।

ये भी पढ़े –Bihar Politics: ‘एक्टर हैं, उनकी कोई विचारधारा नहीं, ऊल-जुलूल बयान देने में माहिर…’ तेजस्वी ने चिराग पासवान पर कसा तंज

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )