
Emraan Hashmi Son: इमरान हाशमी हैं मुस्लिम, बीवी हिंदू, जानिए बेटा किस धर्म को करता है फॉलो
Emraan Hashmi Son: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सीरियल किसर कहलाने वाले अभिनेता इमरान हाशमी की किस्मत एक बार फिर चमक उठी है, जी हां! उनके हाथ बैक टू बैक फिल्में लग रहीं हैं, कुछ समय पहले ही इमरान हाशमी की फिल्म OG रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त गर्दा उड़ाया था, OG के बाद अब इमरान हाशमी की फिल्म हक बड़े पर्दे पर दस्तक देने को तैयार है, फिल्म 7 नवंबर को रिलीज हो रही है और अब इसी बीच इमरान हाशमी ने अपने बेटे के बारे में एक शॉकिंग खुलासा किया है, आइए जानते हैं।
Emraan Hashmi Son: इमरान हाशमी के बेटे किस धर्म को करते हैं फॉलो
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी अपनी फिल्म हक के प्रमोशन में जुटे हुए हैं, जो तीन तलाक पर आधारित है। इस फिल्म में इमरान हाशमी एक मुस्लिम का किरदार निभा रहें हैं, जिसका नाम अब्बास है। (Emraan Hashmi Son) इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपने हाल ही में दिए इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने खुलासा किया कि उनके बेटे किस धर्म को फॉलो करते हैं।
सबसे पहले हम आपको बता दें कि इमरान हाशमी एक मुस्लिम परिवार से आते हैं, वहीं उनकी बीवी परवीन शाहनी एक हिंदू हैं, ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि इमरान हाशमी के बेटे किस धर्म को फॉलो करते हैं, इसका जवाब देते हुए इमरान हाशमी ने कहा, “मैंने परवीन से शादी की, जो कि एक हिंदू है। मेरा बेटा पूजा भी करता है और नमाज भी पढ़ता है। (Emraan Hashmi Son) मेरी मां एक क्रिश्चियन थीं।” इमरान हाशमी का बेटा जिसका नाम अयान हाशमी है, वो अपनी मां और पिता दोनों के धर्म को मानते हैं, अयान हाशमी पूजा भी करते हैं और वे नमाज भी पढ़ते हैं, इसका खुलासा खुद इमरान हाशमी ने किया है।
इमरान हाशमी की फैमिली
इमरान हाशमी की फैमिली के बारे में बताएं तो उनकी मां एक क्रिश्चियन थीं, जबकि पिता मुस्लिम परिवार से ही बिलॉन्ग करते थे। इमरान हाशमी की बीवी का नाम परवीन शाहनी हैं, जो हिंदू धर्म को मानती हैं और इमरान हाशमी खुद एक मुस्लिम हैं। (Emraan Hashmi Son) इमरान हाशमी और परवीन की शादी को 18 साल से अधिक हो गया है, दोनों ने शादी से पहले कई सालों तक डेट भी किया था। इमरान हाशमी की पत्नी और बेटे दोनों ही लाइमलाइट से बहुत दूर रहते हैं।
कब रिलीज होगी हक
इमरान हाशमी के साथ ही अपकमिंग फिल्म हक में यामी गौतम भी लीड रोल में हैं, सुपर्णा एस वर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 7 नवंबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
