Etah News: एटा में शराब ठेके पर हाई वोल्टेज ड्रामा, महिलाओं ने की तोड़फोड़
Etah News: देर रात कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में स्थित रेलवे पुल के समीप एक देशी शराब के ठेके पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक शराबी युवक और ठेका कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। (Etah News) विवाद इतना बढ़ा कि युवक ने फोन कर दो महिलाओं को मौके पर बुला लिया, जिसके बाद स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों महिलाएं मौके पर पहुंचते ही बेकाबू हो गईं और ठेके की कैंटीन में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी।
इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर हंगामा किया। (Etah News) कर्मचारियों ने महिलाओं को शांत करने का प्रयास किया और हाथ जोड़कर जाने की अपील की, लेकिन महिलाएं हाई वोल्टेज ड्रामा करती रहीं। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि ठेका कर्मचारी परेशान और डरे हुए नजर आ रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। एटा पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि प्रकरण स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है और थाने स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। (Etah News) प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात आर के सिंह ने बताया कि रात में शराब के ठेके पर हंगामा करने वाले दो लोगों आमोद पुत्र हरस्वरूप निवासी नगला गलू थाना कोतवाली देहात तथा विक्रम पुत्र जादौ सिंह निवासी नगला काजी थाना सकीट को पुलिस ने गिरफ्तार कर 151 की कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।वहीं महिलाये किसकी ओर से आई और ठेके पर जमकर हंगामा व तोड़ फोड़ की इसके बारे में वह कोई जानकारी नहीं दे सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब ठेके पर पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।
Also Read -Thama Teaser Release Date: थामा का टीजर कब होगा रिलीज, ऋतिक रोशन की वॉर 2 से है कनेक्शन