Firozabad News: ट्रामा सेंटर में तिमारदारों का हंगामा: मारपीट और तोड़फोड़, दो घंटे तक बंद रहीं स्वास्थ्य सेवाएं

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले स्थित सरकारी ट्रामा सेंटर में मंगलवार दोपहर एक बड़ी घटना सामने आई। करीब 12 बजे घायल मरीज के तिमारदारों और अस्पताल स्टाफ के बीच स्टेचर को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि तिमारदारों ने स्टाफ के साथ मारपीट की और अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ कर दी। (Firozabad News) घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।

इस हमले के विरोध में अस्पताल स्टाफ ने ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी सेवाएं बंद कर दीं और गेट को भी बंद कर दिया। (Firozabad News) इससे मरीजों को बाहर ही घंटों इंतजार करना पड़ा और काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Also Read –Om Prakash Rajbhar Death: गोली मार दूंगा…योगी सरकार के मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, बेटे ने लगायी जेड प्लस सुरक्षा की गुहार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडेय ने जानकारी दी कि दो मरीज आए थे, जिनमें से एक के तिमारदारों ने तोड़फोड़ की कोशिश की। उन्होंने बताया कि एक आरोपी मौके से फरार हो गया जबकि दूसरा अब भी मौजूद है। (Firozabad News) कर्मचारियों को समझा-बुझाकर सेवाएं फिर से शुरू कराई गईं हैं और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Also Read –Thama Teaser Release Date: थामा का टीजर कब होगा रिलीज, ऋतिक रोशन की वॉर 2 से है कनेक्शन

Firozabad News: क्या क्या हुआ?

फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर में तिमारदारों ने की मारपीट और तोड़फोड़

स्टाफ ने विरोध में इमरजेंसी सेवाएं की बंद

दो घंटे बाद पुलिस-प्रशासन की दखल पर सेवाएं बहाल

सिटी मजिस्ट्रेट ने की कार्रवाई की पुष्टि

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )