Giriraj Singh on Vande Mataram: ’वंदे मातरम’ की बजाय ’बाबरी मस्जिद’ को मानते हैं… गिरिराज सिंह का विपक्ष पर करारा हमला

Giriraj Singh on Vande Mataram: ’वंदे मातरम’ की बजाय ’बाबरी मस्जिद’ को मानते हैं… गिरिराज सिंह का विपक्ष पर करारा हमला

Giriraj Singh on Vande Mataram: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संसद में सोमवार को ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में होने वाली चर्चा से पहले विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग वंदे मातरम का सम्मान नहीं करते। वे इसके बजाय बाबरी मस्जिद को मानते हैं।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को संसद परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे हुए हैं। बंगाल की धरती से ही आजादी का यह गीत आया था और यह भारत की विरासत है। (Giriraj Singh on Vande Mataram) इस पर संसद में चर्चा जरूरी है।” उन्होंने आगे कहा, “अगर भारतीय लोकतंत्र के इस भव्य मंदिर में ‘वंदे मातरम’ पर चर्चा नहीं होगी, तो कहां होगी? कुछ लोग तो ‘वंदे मातरम’ का सम्मान भी नहीं करते, बल्कि वे इसके बजाय बाबरी मस्जिद को मानते हैं।”

Also Read –Bigg Boss 19 Farhana Bhatt: फरहाना भट्ट क्यों नहीं जीती बिग बॉस 19 सामने आई बड़ी वजह, देखें वीडियो, गौरव नहीं थे असली विनर

पश्चिम बंगाल के बेलडांगा में निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर की तरफ से ‘बाबरी मस्जिद’ की नींव रखे जाने के बाद गिरिराज सिंह ने तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “यह नींव हुमायूं कबीर ने नहीं रखी है, बल्कि ममता बनर्जी ने रखवाई है। (Giriraj Singh on Vande Mataram) अब वह नौटंकी कर रही है और अपने नेताओं व सांसदों से इसके खिलाफ बयान दिलवा रही हैं।” केंद्रीय मंत्री ने बंगाल में ‘बाबरी मस्जिद’ के निर्माण को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक ‘हिडेन एजेंडा’ बताया। उन्होंने कहा, “यह नींव सोची-समझी रणनीति के तहत डाली गई है। इसका विरोध सिर्फ बंगाल में नहीं होगा, बल्कि ममता बनर्जी को भी इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी।”

Also Read –Hyderabad: हैदराबाद एयरपोर्ट पर तीन विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच के बाद आरोपी की तलाश

वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने भी ‘बाबरी मस्जिद’ विवाद को लेकर ममता बनर्जी पर हमला बोला। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘क्रूरता की प्रतीक’ बताते हुए तरुण चुघ ने कहा, “उन्हें बताना चाहिए कि उनके नेतृत्व में बंगाल में सस्पेंड टीएमसी विधायक ‘बाबर’ के नाम पर मस्जिदें कैसे बना रहे हैं। (Giriraj Singh on Vande Mataram) देश ‘परशुराम’ की विचारधारा पर चलेगा, न कि विदेशी हमलावरों और लुटेरों के रास्ते पर। ममता बनर्जी बंगाल को खतरे में डाल रही हैं, लेकिन बंगाल की जनता इसका करारा जवाब देगी।”

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )