
Greater Noida Accident: ग्रेटर नोएडा में भयानक हादसा: पानी के टैंकर से टकराई बाइक, 3 छात्रों की मौत
Greater Noida Accident: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। यहां एक पानी के टैंकर और बाइक के बीच टक्कर में तीन छात्रों की जान चली गई। यह हादसा रविवार रात को बीटा-2 थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के पास चुहड़पुर अंडरपास के पास हुआ। (Greater Noida Accident) पुलिस ने सोमवार को इस घटना की जानकारी दी। हादसे में जान गंवाने वाले तीनों छात्र गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के थे।
ये भी पढ़ें –अरुणाचल प्रदेश पहुंचे पीएम मोदी, GST रिफॉर्म पर व्यापारियों से करेंगे बात, मिलेंगी करोड़ों की सौगात!
Greater Noida Accident: हादसा कैसे हुआ?
पुलिस के मुताबिक, तीनों छात्र बाइक पर सवार होकर पूर्वांचल सोसाइटी के पास एक ढाबे से खाना लेकर लौट रहे थे। (Greater Noida Accident) तभी उनकी बाइक एक पानी दे रहे टैंकर से टकरा गई। यह हादसा बेहद दर्दनाक था और घटनास्थल पर ही तीनों छात्रों की मौत हो गई।