
Hapur News: हापुड़ में बड़ा हादसा टला: दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर टाइल्स से लदा ट्राला रेलिंग तोड़कर नीचे गिरा, चालक-परिचालक सुरक्षित
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से शुक्रवार सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। थाना देहात क्षेत्र के दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-9) पर तातारपुर गुरुकुल के सामने टाइल्स से भरा एक बड़ा ट्राला रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि ट्राला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और टाइल्स बिखर गईं, लेकिन राहत की बात रही कि वाहन में सवार चालक और परिचालक केवल मामूली चोटों के साथ सुरक्षित बच गए।
Hapur News: झपकी बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्राला चालक को अचानक झपकी आ गई। (Hapur News) इसी कारण उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया। नीचे गिरते ही ट्राले से जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग यह देखकर हैरान रह गए कि इतनी भीषण दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई।
पुलिस की तत्परता से बचा बड़ा हादसा
घटना की सूचना मिलते ही थाना देहात पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।चालक बृजमोहन व परिचालक जगबीर सिंह को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर प्राथमिक उपचार दिलवाया गया। वहीं हादसे के बावजूद हाईवे पर यातायात सुचारु रूप से चलता रहा।
थाना प्रभारी का बयान
थाना देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया,“सुबह सूचना मिली थी कि एक ट्राला रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गया है। (Hapur News) तुरंत पुलिस टीम मौके पर भेजी गई। गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। हाईवे पर यातायात सामान्य है और वाहन को क्रेन की मदद से हटवाने की कार्रवाई की जा रही है।”