Hardoi News: हरदोई में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव, सिर कुचलकर की गई निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Hardoi News: जनपद के माधौगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा रोड पर सोमवार सुबह एक दलित महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेतों के पास चक रोड पर पड़ा मिला। शव का चेहरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त था, जिससे पहचान छिपाने की कोशिश की गई थी। (Hardoi News) महिला की पहचान ग्राम एक्सइया निवासी रानी उर्फ गंगा पत्नी राम औतार के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।

Hardoi News: मोबाइल बंद होने के बाद परिजनों को हुआ शक

परिजनों के अनुसार, महिला रविवार सुबह करीब 9 बजे अपने भतीजे को देखने संडीला स्थित सिंह अस्पताल गई थी, जहां उसका ऑपरेशन हुआ था। वापसी के दौरान महिला की अपने पति राम औतार से बघौली तक मोबाइल पर बातचीत हुई, लेकिन इसके बाद अचानक फोन बंद हो गया। (Hardoi News) परिजनों ने महिला को काफी खोजा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। सोमवार सुबह लखनपुर गांव के पास शव मिलने की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

Also Read –Om Prakash Rajbhar Death: गोली मार दूंगा…योगी सरकार के मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, बेटे ने लगायी जेड प्लस सुरक्षा की गुहार

लूट के बाद हत्या की आशंका

पुलिस को मौके पर महिला की चप्पल तो मिली, लेकिन मोबाइल, आधार कार्ड और पर्स गायब थे। इससे लूट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। शव की स्थिति को देखते हुए यह साफ है कि महिला की हत्या सिर को कुचलकर की गई है।

Also Read –Tejashwi Yadav on Nitish Kumar: नीतीश बीमार बिहार लाचार! एक हफ्ते में 17 हत्याएं, पटना से सीतामढ़ी तक ताबड़तोड़ बरसी गोलियां, तेजस्वी का पारा हुआ हाई

मृतका के 7 बच्चे, परिवार में मचा कोहराम

मृतक महिला के सात बच्चे हैं, जिनमें पांच बेटियां और दो बेटे शामिल हैं। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। थाना माधौगंज प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )