Hardoi News: प्लेटफार्म एक का फेल रहा होम सिंगल, प्लेटफार्म चार से निकाली गई दो ट्रेन, तीन प्रभावित
Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर सिग्नल फेल हो जाने से अप ट्रैक बाधित हो गया। हालांकि अप ट्रैक आंशिक रूप से बाधित हुआ था। ट्रैक बाधित होने से प्लेटफार्म संख्या एक पर आने वाली ट्रेनों को प्लेटफार्म संख्या चार से होकर रवाना किया गया। (Hardoi News) इस दौरान हरदोई से रनथ्रू निकलने वाली ट्रेनों की गति काफी कम रही। सिग्नल फेल हो जाने के चलते अप रूट पर आ रही पांच ट्रेनें प्रभावित हुई। इनमें से दो ट्रेनों का ठहराव हरदोई में नहीं था। जबकि तीन ट्रेनों का ठहराव हरदोई रेलवे स्टेशन पर था।
सिग्नल विभाग की ओर से सिग्नल को दुरुस्त कर स्टेशन मास्टर को मेमो दिया गया जिसके बाद पुनः ट्रेन का संचालन प्लेटफार्म संख्या 1 से किया जाने लगा।अचानक सिग्नल खराब होने से रन थ्रू ट्रेनों को प्लेटफार्म संख्या चार से निकालने पर अपनी ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया। (Hardoi News) रेल यात्री पूछताछ पर इस संदर्भ में जानकारी लेते भी नजर आए। हरदोई का प्लेटफार्म संख्या 4 कॉमन लाइन के रूप में प्रयोग किया जाता है। इस लाइन पर अप व डाउन दोनों दिशा से आपात स्थिति में ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है।
Also Read –Etah News: एटा में शराब ठेके पर हाई वोल्टेज ड्रामा, महिलाओं ने की तोड़फोड़
Hardoi News: बघौली में खड़ी रही पैसेंजर ट्रेन
हरदोई रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात लगभग 9ः30 मिनट पर प्लेटफार्म संख्या एक का होम सिग्नल फेल हो जाने से ट्रैक बाधित हो गया। इस दौरान पीछे से आ रही ट्रेनों को पहले जहां की तहा रोक दिया गया जिसके बाद कंट्रोल से प्राप्त निर्देशों पर ट्रेन का संचालन प्लेटफार्म संख्या चार से किया गया। लगभग 30 मिनट तक होम सिग्नल फेल रहा।
इस दौरान 14205 अयोध्या कैंट दिल्ली के बीच चलने एक्सप्रेस ट्रेन जिसका ठहराव हरदोई रेलवे स्टेशन पर नहीं था लेकिन सिंग्नल में खराबी के चलते प्लेटफार्म संख्या 4 पर लाया गया जहाँ यह ट्रेन दो मिनट तक खड़ी रही जिसके बाद स्टार्टर मेमो देकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया गया वही ट्रेन संख्या 12587 गोरखपुर से जम्मू तवी के बीच चलने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस जो कि अपने निर्धारित समय से लगभग 40 मिनट की देरी से चल रही थी इसको भी प्लेटफार्म संख्या चार से गुजारा गया।
प्लेटफार्म संख्या एक का होम सिग्नल खराब होने के चलते रन थ्रू ट्रेनो के पीछे चल रही लखनऊ शाहजहांपुर पैसेंजर 54337 को बघौली रेलवे स्टेशन पर 23 मिनट तक खड़े रखा गया यह ट्रेन हरदोई रेलवे स्टेशन पर अपने निर्धारित समय से 1 घंटे 47 मिनट की देरी से पहुंची, ट्रेन संख्या 15127 वाराणसी से चलकर नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को संडीला में 7 मिनट रोका रखा गया यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 32 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची, ट्रेन संख्या 13009 हावड़ा से चलकर योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली दून एक्सप्रेस को भी रास्ते में 23 मिनट रोका गया यह ट्रेन हरदोई रेलवे स्टेशन पर 26 मिनट की देरी से पहुंची। (Hardoi News) रेल अधिकारियों ने बताया कि रात 10ः00 बजे होम सिग्नल सही हो गया था जिसके बाद पीछे से आ रहे लखनऊ शाहजहांपुर पैसेंजर काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दून एक्सप्रेस को प्लेटफार्म संख्या एक से ही रवाना किया गया है।