Himachal Heavy Rain: हिमाचल से लेकर जम्मू तक…, बारिश ने बढ़ायी पहाड़ों पर आफत, भूस्खलन से यातायात ठप

Himachal Heavy Rain: हिमाचल से लेकर जम्मू तक…, बारिश ने बढ़ायी पहाड़ों पर आफत, भूस्खलन से यातायात ठप

Himachal Heavy Rain: पहाड़ों पर बारिश ने फिर ताडंव मचाया है। उत्तराखंड के सहस्त्रधारा में अचानक बादल फटने से जहां सब कुछ तहस-नहस हो गया। बादल फटने के बाद दुकानें बह गयीं और कई लोग लापता हो गये। वहां राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आफत की बारिश हुई। मूसलाधार बारिश के बाद हालात बिगड़ गये हैं। तेज बारिश होने के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं।

इस आपदा ने तीन लोगों को मौत की नींद भी सुला दिया है। बारिश के चलते पठानकोट मंडी नेशनल हाईवे पर कांगड़ा एयरपोर्ट के पास भूस्खलन हुआ। जिसके बाद सड़क पर भारी मलबा एकत्रित हो गये और सड़क जाम हो गया। (Himachal Heavy Rain) सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है। वहीं कुछ ऐसे ही हालात जम्मू-कश्मीर में बने हुए है। जम्मू कश्मीर के राजौरी में भी भारी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ। जिसके कारण कोटरंका-खवास सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी।

Also Read –America-Venezuela tension: अमेरिकन मिलिट्री का ड्रग्स शिप पर दूसरा बड़ा हमला, अमेरिका-वेनेजुएला के बीच बढ़ी टेंशन, 3 की मौत

Himachal Heavy Rain: हिमाचल प्रदेश में बारिश का ताड़ंव, सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते तबाही मची हुर्ठ है। यहां सोमवार देर रात मंडी जिले के धरमपुर में बादल फटने से सोन खड्डा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। जिससे हर तरफ पानी का सैलाब आ गया। देखते ही देखते पानी बाजार और धरमपुर बस स्टैंड तक घुस गया। बस अड्डे पर खड़ी कई बसें पानी में बह गईं।

वहीं बाजार में दर्जनों दुकानें और स्टॉल भी तेज बहाव की चपेट में आ गए। मंडी और आसपास के इलाकों में बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन ने कहर बरपाया। मंडी में भूस्खलन से कई जगह सड़कें टूट गई हैं। आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंच गयी हैं। (Himachal Heavy Rain) लेकिन मौसम के खराब होने के चलते राहत व बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।

Also Read –Delhi Youth Australia Immigration Fraud: ऑस्ट्रेलिया जाने निकला दिल्ली का युवक, ईरान में बंधक बना, 20 लाख फिरौती देकर छुड़ाया गया

प्रशासन के मुताबिक अब तक 6 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है। (Himachal Heavy Rain) पुलिस और एनडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी हुई है। मंडी-कुल्लू हाईवे पर भी मूसलाधार बारिश होने के कारण जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। जिसके कारण यातायात ठप हो गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग की वजह से पहाड़ों पर आपदाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )