
India vs Pakistan Asia Cup 2025: हाथ मिलाने का विवाद, स्लेजिंग और फोटोशूट ड्रामा…फाइनल से पहले 7 बड़े बवाल
India vs Pakistan Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का फाइनल आज दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों की टक्कर को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं, लेकिन इस बार सिर्फ खेल ही चर्चा में नहीं रहा, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में कई ऐसे विवाद सामने आए जिन्होंने सुर्खियाँ बटोरीं। क्रिकेट मैदान से बाहर और अंदर हुए इन घटनाक्रमों ने एशिया कप को रोमांचक होने के साथ-साथ काफी विवादित भी बना दिया है। आइए जानते हैं उन बड़े मुद्दों के बारे में जिनकी गूँज लगातार बनी हुई है।
India vs Pakistan Asia Cup 2025: 1. शेड्यूल को लेकर सियासी तनाव
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही स्थिति पेचीदा हो गई थी। पहलगाम आतंकी हमले औ-र उसके बाद भारतीय सेना की कार्रवाई के कारण यह आशंका जताई जा रही थी कि भारत एशिया कप से हट सकता है। (India vs Pakistan Asia Cup 2025) लंबे समय तक असमंजस के बाद शेड्यूल जारी हुआ और साफ किया गया कि भारत और पाकिस्तान केवल बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में ही आमने-सामने होंगे।
Also Read –Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने शहीद भगत सिंह और लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि, योगदान को किया याद
2. हाथ मिलाने पर बवाल
लीग स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। जीत से ज्यादा चर्चा कप्तान सूर्यकुमार यादव के उस फैसले की रही, जब उन्होंने टॉस और मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान कप्तान से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया। (India vs Pakistan Asia Cup 2025) हालांकि मैच रेफरी को इसकी जानकारी पहले दी गई थी, लेकिन पाकिस्तान ने इसे राजनीतिक रंग दे दिया।
3. PCB की नाराज़गी और ICC का रुख
हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की माँग की। यहाँ तक धमकी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो टीम आगे मैच खेलने से इनकार कर सकती है। लेकिन ICC ने शिकायत को आधारहीन मानकर खारिज कर दिया।
Also Read –मुझे गोली मार दो…मोहम्मद के नाम पर मरना कबूल…, बरेली बवाल को मौलाना तौकीर रजा ने बताया साजिश
4. प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ने का फैसला
भारत से लगातार नाराज़ चल रहे PCB ने UAE के खिलाफ मैच से पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार किया। यह कदम उन्होंने मैच रेफरी के खिलाफ विरोध जताने के लिए उठाया।
5. गुपचुप वीडियो का मामला
एक और विवाद तब खड़ा हुआ जब पाकिस्तान ने मैच रेफरी की चुपके से वीडियो रिकॉर्डिंग की और सोशल मीडिया पर डाल दी। (India vs Pakistan Asia Cup 2025) वीडियो को इस तरह पेश किया गया जैसे रेफरी ने भारत के खिलाफ माफी माँगी हो, लेकिन बाद में ICC ने इसे नियमों का उल्लंघन करार दिया।
6. स्लेजिंग और अपमानजनक इशारे
सुपर-4 मुकाबले में भी माहौल गरमा गया। हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी ने भारतीय बल्लेबाजों से तीखी बहस की। (India vs Pakistan Asia Cup 2025) साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक के बाद ‘गन सेलिब्रेशन’ किया, जबकि रऊफ ने दर्शकों की ओर आपत्तिजनक इशारे किए। इस हरकत पर ICC ने रऊफ की मैच फीस का 30% काट लिया।
7. फाइनल से पहले फोटोशूट का ड्रामा
फाइनल मैच से ठीक पहले दोनों कप्तानों का ट्रॉफी के साथ फोटोशूट होना था, लेकिन भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा के साथ तस्वीर खिंचवाने से इंकार कर दिया। इसे भी राजनीतिक संदेश माना गया।
फाइनल में भी टिकी निगाहें
अब फाइनल मैच की शुरुआत होते ही सभी की नजरें सिर्फ खेल पर नहीं होंगी, बल्कि इस बात पर भी रहेंगी कि मैच के दौरान या बाद में नया विवाद खड़ा होता है या नहीं।