Indira Gandhi birth anniversary: इंदिरा गांधी की जयंती पर PM मोदी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, जानिए आयरन लेडी का ऐतिहासिक सफर
Indira Gandhi birth anniversary: आज का दिन भारतीय इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों से दर्ज एक ऐसी शख़्सियत को याद करने का है, जिनका नेतृत्व साहस, संकल्प और राष्ट्र के प्रति अटूट समर्पण का पर्याय रहा। देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री और ‘भारत रत्न’ इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर देश उन्हें सादर नमन कर रहा है। (Indira Gandhi birth anniversary) कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए दृढ़ता से कहा है कि इंदिरा गांधी के साहसिक और निर्णायक नेतृत्व ने ही भारत को एक मजबूत और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित किया, जिसने किसी भी महाशक्ति के आगे कभी घुटने नहीं टेके। उनकी विरासत, उनके ऐतिहासिक निर्णय और राष्ट्र की एकता के लिए दिया गया उनका सर्वोच्च बलिदान आज भी करोड़ों देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
Indira Gandhi birth anniversary: कांग्रेस ने किया इंदिरा के निडर नेतृत्व का सम्मान
कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक विशेष पोस्ट साझा करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री की विरासत का बखान किया। (Indira Gandhi birth anniversary) पोस्ट में लिखा गया, “उनकी जयंती पर, हम इंदिरा के निडर नेतृत्व, निर्णायक दूरदर्शिता और भारत की प्रगति के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता का सम्मान करते हैं। हरित क्रांति से लेकर बांग्लादेश की मुक्ति तक, उनके साहसिक नेतृत्व ने एक मजबूत, आत्मनिर्भर राष्ट्र का निर्माण किया।” कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनके नेतृत्व को अनुकरणीय और गतिशील बताया। उन्होंने कहा, “श्रीमती इंदिरा गांधी का अनुकरणीय और गतिशील नेतृत्व, जिसमें उन्होंने अपार राजनीतिक साहस का परिचय दिया, सदैव प्रेरणादायी रहेगा। राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए उनका सर्वोच्च बलिदान कोटि-कोटि नमन का पात्र है।”
‘युद्ध से अंतरिक्ष तक’ देश को मिली सशक्त पहचान
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इंदिरा गांधी के ऐतिहासिक फैसलों को याद किया, जिन्होंने देश को वैश्विक मंच पर एक सशक्त पहचान दिलाई। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने अपने अदम्य साहस, दूरदर्शिता और निर्णय शक्ति के बल पर न केवल भारत को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया, बल्कि भारत को वैश्विक मंच पर एक सशक्त पहचान दिलाई। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उन्हें ‘आयरन लेडी’ की उपाधि से नवाजा। (Indira Gandhi birth anniversary) उन्होंने कहा, “युद्ध के मैदान से लेकर अंतरिक्ष तक देश के साहस और शक्ति का लोहा मनवाने वाली नेता, दुनिया का भूगोल और हिंदुस्तान की तकदीर बदलने वाली ‘आयरन लेडी’ इंदिरा गांधी हैं।” हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें साहस का दूसरा नाम बताते हुए कहा कि बैंकों का राष्ट्रीयकरण करके उन्होंने देश की आर्थिक ताक़त लोगों के हाथ में दी। उन्होंने 1971 में पाकिस्तान को दो हिस्सों में बाँटकर देश की असली ताकत दुनिया को दिखाई।
पीएम मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि
देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। (Indira Gandhi birth anniversary) प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।”
स्वतंत्रता संग्राम से प्रधानमंत्री की कुर्सी तक का सफर
इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को देश के एक प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार में हुआ था। वह भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की बेटी थीं। इंदिरा गांधी शुरू से ही स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रहीं। बचपन में उन्होंने ‘बाल चरखा संघ’ की स्थापना की और असहयोग आंदोलन के दौरान कांग्रेस पार्टी की सहायता के लिए 1930 में बच्चों के सहयोग से ‘वानर सेना’ बनाई थी। 1959 में वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष बनीं। (Indira Gandhi birth anniversary) उनका मंत्री पद का कार्यकाल 1964 से 1966 तक सूचना और प्रसारण मंत्री के रूप में शुरू हुआ। जनवरी 1966 में वे भारत की प्रधानमंत्री बनीं और मार्च 1977 तक इस पद पर रहीं, जिसके बाद 1980 में दोबारा प्रधानमंत्री बनीं और अक्टूबर 1984 में उनकी हत्या होने तक इस पद पर रहीं। (Indira Gandhi birth anniversary) अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने परमाणु ऊर्जा मंत्री, विदेश मंत्री, गृह मंत्री और अंतरिक्ष मंत्री जैसे कई प्रमुख विभागों का कार्यभार एक साथ संभाला। उनका जीवन और कार्य आज भी भारतीय राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ गया है।
