Jinnah remark by CM Yogi: ‘अगर भारत में जिन्ना पैदा हुआ, तो…’ CM योगी का अल्टीमेटल; गोरखपुर में ये क्या बोले गए मुख्यमंत्री?

Jinnah remark by CM Yogi: ‘अगर भारत में जिन्ना पैदा हुआ, तो…’ CM योगी का अल्टीमेटल; गोरखपुर में ये क्या बोले गए मुख्यमंत्री?

Jinnah remark by CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में मौजूद हैं और यहां उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में एकता यात्रा को हरी झंडी दिखाई। साथ ही उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत में अब कोई जिन्ना पैदा नहीं होने पायेगा, और अगर पैदा हुआ तो उसे दफन कर दिया जायेगा।

सीएम योगी के इन शब्दों ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया कि उनका संदेश सिर्फ गोरखपुर तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए है “भाषा और जाति से ऊपर, राष्ट्र पहले।”

Jinnah remark by CM Yogi: जिन्ना के विरोध में तीखा बयान

Also Read –Patna Danapur accident: एक लाइन से बिछ गईं पांच लाशें… पटना के दानापुर में मकान की छत गिरने से हड़कंप

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत को फिर कभी विभाजन की स्थिति में नहीं आने देना है। उन्होंने कहा कि आज कुछ ताकतें भाषा, जाति और क्षेत्र के नाम पर देश को तोड़ने की साजिश कर रही हैं, लेकिन हमें सरदार पटेल के दिखाए रास्ते पर चलना होगा। (Jinnah remark by CM Yogi) उन्होंने आगे कहा कि सपा के एक सांसद ने इसका विरोध किया। ये वही व्यक्ति हैं, जो सरदार पटेल की जयंती कार्यक्रम में शामिल नहीं होते, लेकिन जिन्ना को सम्मान देने के कार्यक्रम में शर्मनाक तरीके से शामिल होते हैं। उन्होंने आगे तीखे शब्दों में कहा, “अगर कांग्रेस ने जिन्ना का विरोध किया होता तो भारत का बंटवारा कभी न होता।”

Also Read –Jantar-Mantar Suicide: दिल्ली के जंतर-मंतर पर खूनी वारदात, धरना स्थल पर युवक ने खुद को मारी गोली, मौत

स्कूलों में अनिवार्य होगा ‘वंदे मातरम’

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर एक बड़ा एलान भी किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों में अब ‘वंदे मातरम’ गीत का गायन अनिवार्य होगा। (Jinnah remark by CM Yogi) योगी ने कहा कि जिस गीत ने अंग्रेजों की नींव हिला दी थी, आज उसी गीत का सम्मान हर भारतीय का कर्तव्य है। उन्होंने कहा, “सरदार पटेल ने जिस भारत को जोड़ा, उसका सम्मान तभी रहेगा जब हर बच्चा वंदे मातरम के भाव से जुड़ा रहेगा।”

बिहार के मतदाताओं को भी संदेश

हाल ही में बिहार चुनाव प्रचार से लौटे योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से बिहार को भी संदेश दिया। (Jinnah remark by CM Yogi) उन्होंने कहा कि कुछ लोग आज फिर समाज को भाषा और जाति के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब देश एकजुट है। योगी ने कहा कि भारत की एकता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है, और इसी भावना से एकता यात्रा निकाली जा रही है।

प्रदेशभर में निकलेगी ‘एकता पदयात्रा’

सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर बीजेपी ने पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय एकता पदयात्रा शुरू की है। (Jinnah remark by CM Yogi) हर विधानसभा क्षेत्र में 8 किलोमीटर लंबी यह यात्रा निकाली जा रही है। गोरखपुर से सीएम योगी ने इसकी शुरुआत की और लोगों से आह्वान किया कि वे विभाजन नहीं, एकता की राह चुनें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )