
Kid Beaten Brutally in school: होमवर्क के लिए हैवानियत! मासूम को रस्सियों से बांध बरसाये थप्पड़, फिर खिड़की से उल्टा लटकाया
Kid Beaten Brutally in school: हरियाणा के पानीपत के जटल रोड स्थित एक स्कूल में बर्बरता और हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गयीं। स्कूल में मासूम बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार करने के दो अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में स्कूल की प्रिंसिपल मासूम बच्चों को उनके सहपाठियों के सामने थप्पड़ जड़ती दिखी।
तो वहीं दूसरे वीडियो में तो हैवानियत की सीमा ही पार कर देने वाला दृश्य दिखा। (Kid Beaten Brutally in school) वीडियो में दूसरी कक्षा के मासूम छात्र को होमवर्क न करने पर रस्सी से बांधकर खिड़की से उल्टा लटका दिया गया। स्कूल परिसर में मासूम विद्यार्थियों के साथ हुई इस घटना के बाद बाल सुरक्षा कानून और शिक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं।
Also Read –Bihar News: रोहतास में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक-ऑटो की भीषण टक्कर में 4 की जान गई
Kid Beaten Brutally in school: होमवर्क न करना पड़ा भारी
जटल रोड स्थित एक स्कूल में होमवर्क न करने पर मासूम छात्रों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। उन्हें यातनाएं दी गयीं। मुखीजा कॉलोनी निवासी डोली के मुताबिक दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले उनके सात साल के बेटे ने होमवर्क नहीं किया था। Kid Beaten Brutally in school) जिसके बाद स्कूल पहुंचने पर प्रिंसिपल रीना ने अपने ड्राइवर अजय को बुलाकर सबक सिखाने की बात कही। अजय ने मासूम के साथ सजा की आड़ में हैवानियत की।
छात्र को रस्सियों से बांध और फिर उसे थप्पड़ मारे। इतना हीं नहीं उसे खिड़की से उल्टा लटका दिया और वीडियो कॉल कर अपने दोस्तों को भी दिखाया। ड्राइवर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया। (Kid Beaten Brutally in school) जिसके छात्र की मां देखा तो उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गयी। इसके साथ ही प्रिंसिपल ने भी कुछ छात्रों को अन्य सहपाठियों के सामने कान पकड़कर थप्पड़ मारे।
Also Read –Balrampur News: CM योगी ने किए शक्तिपीठ दर्शन, गौशाला में मौजूद गायों को खिलाया चारा और गुड़
पिटाई करने पर प्रिंसिपल ने दी सफाई
बच्चों की पिटाई का वीडियो वायरल होने पर स्कूल की प्रिंसिपल रीना ने सफाई देते हुए कहा कि जिन छात्रों की पिटाई की गयी। उन्होंने दो सगी बहनों के साथ बुरा व्यवहार किया था। जिसके बाद बच्चों को गलती की सजा देने और ठीक रास्ते पर लाने के लिए यह कदम उठाया गया। प्रिंसिपल का कहना था कि ऐसा करने से पहले उन्होंने परिजनों को भी सूचित किया था। वहीं परिजनों का यह भी आरोप है कि कुछ बच्चों को तो सजा के नाम पर शौचालय साफ करने के लिए मजबूर किया गया।
ड्राइवर को नौकरी से निकालने का दावा
स्कूल की प्रिंसिपल रीना ने ड्राइवर की करतूत पर कहा कि उसका बच्चों के प्रति रवैया ठीक नहीं था। हालांकि उन्होंने वायरल वीडियो पर अनभिज्ञता जतायी। उन्होंने कहा कि अगस्त माह में ही ड्राइवर के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। वहीं पीड़ित छात्र के माता-पिता ने मॉडल टाउन थाने में ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।