
Lucknow Coolie Protest: चारबाग़ स्टेशन पर कुलियों का जोरदार प्रदर्शन! नियमित नौकरी व बैटरी कार संचालन में पारदर्शिता की उठी माँग
Lucknow Coolie Protest: राजधानी के चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर कुलियों ने अपनी माँगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय कुली मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए कुलियों ने स्टेशन परिसर के बाहर बैनर-पोस्टर लगाकर रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। प्रदर्शनकारी कुलियों का कहना है कि साल 2008 की तरह इस बार भी रेलवे को उनके लिए नौकरी का प्रावधान करना चाहिए, ताकि उनकी आजीविका सुरक्षित रहे।
Lucknow Coolie Protest: क्या है कुलियों का आरोप ?
जानकारी के मुताबिक, कुलियों ने आरोप लगाया कि स्टेशन पर संचालित बैटरी चलित कारों का प्रयोग उनके अधिकारों और आम यात्रियों की सुविधा के विरुद्ध किया जा रहा है। उनका कहना है कि बैटरी कारें मूल रूप से दिव्यांग, बीमार और वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई गई थीं, लेकिन अब उनसे अनुचित रूप से शुल्क वसूला जा रहा है। (Lucknow Coolie Protest) प्रदर्शनकारी कुलियों के अनुसार बैटरी कार संचालक यात्रियों से 50 रुपये और लगेज के नाम पर 30 रुपये ज़्यादा वसूल रहे हैं, जिससे रेलवे के निर्धारित नियमों का उल्लंघन हो रहा है और यात्रियों पर आर्थिक दबाव बढ़ रहा है।
कुलियों का कहना है कि बैटरी कारों के इस्तेमाल को नियमित और पारदर्शी बनाया जाए, ताकि इसका फायदा सही जरूरतमंदों तक पहुंच सके और अवैध वसूली पर रोक लगे। साथ ही उन्होंने मांग की कि रेलवे प्रशासन उनकी नौकरी और रोज़गार की सुरक्षा सुनिश्चित करे। (Lucknow Coolie Protest) कुलियों का कहना है कि अगर बैटरी कारों की तैनाती बढ़ाई जाती है और उनकी सेवाओं को सीमित कर दिया जाता है, तो उनकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है।
प्रदर्शन स्थल पर कुलियों का कहना था कि उनकी आजीविका सालों से इस स्टेशन पर निर्भर रही है, लेकिन नई व्यवस्थाओं के कारण उनका काम लगातार कम होते जा रहा है। कुलियों ने चेतावनी दी कि अगर रेलवे ने उनकी माँगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जायेंगे।
राष्ट्रीय कुली मोर्चा के प्रतिनिधियों ने बताया कि वे अपनी दिक्कतों से जुड़े ज्ञापन रेलवे अधिकारियों को सौंपेंगे और ज़रूरी कदम उठाने की अपील करेंगे। प्रदर्शन के कारण स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल भी देखने को मिला, हालांकि यात्री सेवाओं पर इसका कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ा। (Lucknow Coolie Protest) कुलियों का यह आंदोलन तब तक जारी रहने की संभावना है, जब तक रेलवे उनकी मुख्य माँगों पर सकारात्मक फैसला नहीं लेता।
