Lucknow News: दिवाली पर किशोर के मुंह पर बम फोड़ा, मां ने लगाया जान से मारने के इरादे का आरोप
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में दिवाली की खुशियों के बीच एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गोमती नगर स्थित छोटी जुगौली बस्ती में रहने वाले 14 वर्षीय किशोर सरवन वर्मा पर जानलेवा हमला किया गया है। आरोप अनुसार मामूली कहासुनी के बाद कुछ युवकों ने सरवन के मुंह पर बम फोड़ दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया।
Lucknow News: ट्रॉमा सेंटर में चल रहा मासूम का इलाज
बम के धमाके से सरवन वर्मा का मुंह और हाथ बुरी तरह झुलस गया है। (Lucknow News) इस घटना के तुरंत बाद गंभीर हालत में लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। अभी भी सरवन की हालत गंभीर बनी हुई है, उसका इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। इस घटना के संबंध में घायल सरवन की मां अनीता वर्मा ने गोमती नगर थाने में लिखित शिकायत (तहरीर) दी है।
जानबूझकर मुंह पर बम फोड़ने का आरोप
मां अनीता वर्मा ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि उनके बेटे सरवन पर क्रूर हमला प्रमोद दास के बेटे अभय दास और प्रदीप दास ने किया है। वहीं पहले आरोपियों ने उनके बेटे के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, फिर कुछ ही देर बाद एक बम लाकर जानबूझकर उसके मुंह पर फोड़ दिया। (Lucknow News) धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे मोहल्ले के लोग मौके पर जुट गए। लोगों ने बताया कि यह किसी सामान्य पटाखे की आवाज नहीं थी। यह हमला सिर्फ डराने-धमकाने के लिए नहीं, बल्कि जान से मारने की नियत से किया गया है।
नामजद आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
पुलिस से मांग कर कहा कि नामजद आरोपियों अभय दास और प्रदीप दास के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। गोमती नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश तथा घटना के विस्तृत जांच में जुट गई है। (Lucknow News) पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह बम कहां से आया और क्या आरोपियों ने जान करके हमले के इरादे से इस्तेमाल किया था। दिवाली जैसे पर्व पर गंभीर घटना ने बस्ती के लोगों में भय व आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।
