
Lucknow News: लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: तेज रफ्तार बेकाबू बस पलटी, 12 यात्री गंभीर घायल; ड्राइवर को झपकी आने से हुआ भयंकर एक्सीडेंट!
Lucknow News: लखनऊ में शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा हो गया, जब एक प्राइवेट बस बेकाबू होकर पलट गई। यह हादसा काकोरी इलाके में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रेवरी टोल प्लाजा के पास हुआ। बस में कुल 40 यात्री सवार थे, जिनमें से 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 28 अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आईं। सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए।
Lucknow News: दिल्ली से बिहार जा रही थी बस
जानकारी के मुताबिक बस (UP 80 JT 8664) दिल्ली के आनंद विहार से मुजफ्फरपुर, बिहार जा रही थी। (Lucknow News) शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे जब बस रेवरी टोल प्लाजा से लगभग 2 किलोमीटर पहले पहुंची, तभी वह अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
Also Read –UP News: CM योगी का बड़ा फैसला, PWD अधिकारियों के वित्तीय अधिकारों में पांच गुना तक वृद्धि का निर्णय
पुलिस और राहत दल ने शुरू किया बचाव अभियान
सूचना मिलते ही पुलिस, राहत दल और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाकी यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी बस से बिहार रवाना किया गया।
ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के वक्त बस की रफ्तार बहुत तेज थी। (Lucknow News) बताया जा रहा है कि सुबह के समय ड्राइवर को झपकी आ गई, जिसके कारण बस नियंत्रण से बाहर हो गई और पलट गई। तेज रफ्तार और झपकी की वजह से यह बड़ा हादसा हुआ।
घायलों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल
हादसे में घायल यात्रियों में बद्री शाह, ममता, कविता सिंह, अरविंद कुमार, राकेश, प्रीति, संजीव, पुनीत राजपूत, विक्की, रोशनी और सागर कुमार शामिल हैं। इनमें कुछ महिलाओं और बच्चों को भी चोटें आई हैं, हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ड्राइवर-कंडक्टर फरार, पुलिस कर रही तलाश
हादसे के बाद बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से भाग निकले। पुलिस ने बस को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाया और अपने कब्जे में ले लिया। बस के नंबर के आधार पर उसके मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है। (Lucknow News) पुलिस ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। फुटेज से बस की रफ्तार और हादसे के वक्त की स्थिति का पता लगाया जाएगा। इससे यह भी साफ होगा कि दुर्घटना ड्राइवर की गलती से हुई या किसी तकनीकी खराबी के कारण।
