Lucknow News: इंडिया 24×7 लाइव टीवी पहुंचे अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास, समसामयिक मुद्दों पर रखी बेबाक राय

Lucknow News: इंडिया 24×7 लाइव टीवी पहुंचे अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास, समसामयिक मुद्दों पर रखी बेबाक राय

Lucknow News: लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्थित इंडिया 24×7 लाइव टीवी में मंगलवार को अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने शिरकत की। चैनल परिसर में उनके आगमन पर संपादक डॉ. सुनील कुमार वर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान चैनल से जुड़े कार्यकर्त्ता और स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।

Lucknow News: कार्यालय में हुआ विशेष साक्षात्कार

इंडिया 24×7 लाइव टीवी के कार्यालय में आयोजित साक्षात्कार के दौरान महंत राजू दास ने देश से जुड़े कई महत्वपूर्ण और संवेदनशील विषयों पर अपनी स्पष्ट राय रखी। (Lucknow News) बातचीत के क्रम में उन्होंने ‘वंदे मातरम’ तथा मुर्शिदाबाद में मस्जिद निर्माण से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार सामने रखे, जिन्हें उन्होंने राष्ट्रीय विमर्श से जुड़ा हुआ बताया।

Also Read –Lucknow News: योगी सरकार का मास्टरस्ट्रोक! यूपी की महिलाएं बन रहीं जॉब क्रिएटर, 25 स्टार्टअप्स को मिली सीधी फंडिंग

सनातन धर्म पर महंत राजू दास का दृष्टिकोण

साक्षात्कार में महंत राजू दास ने सनातन धर्म को विश्व की प्राचीनतम और श्रेष्ठ जीवन-पद्धति बताया। (Lucknow News) उन्होंने कहा कि सनातन केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि मानवता, नैतिक मूल्यों और विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने वाली जीवन-दृष्टि है। उनके अनुसार सनातन धर्म समाज को संयम, सद्भाव और नैतिकता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

राजनीतिक नेतृत्व पर टिप्पणी

महंत राजू दास ने बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे सनातन धर्म से जुड़े विषयों पर चर्चा करने से परहेज करते हैं। (Lucknow News) उन्होंने आरोप लगाया कि इन नेताओं की प्राथमिकता मस्जिद निर्माण जैसे मुद्दों पर रहती है, जबकि सनातन संस्कृति और उससे जुड़े विषयों पर वे मौन रहते हैं।

Also Read –Bangladesh political crisis: गिरने वाली है यूनुस सरकार? सड़कों पर उतरे छात्र दे रहे खुली धमकी, सेना और रूस की एंट्री से बांग्लादेश में तख्तापलट का आहट!

सनातन हिंदू एकता पदयात्रा पर बयान

सनातन हिंदू एकता पदयात्रा को लेकर पूछे गए प्रश्न पर महंत राजू दास ने कहा कि इस पदयात्रा का देशभर में व्यापक प्रभाव पड़ा है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज को एक सूत्र में बांधना था। (Lucknow News) उनके अनुसार इस पदयात्रा के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भाव हो और विश्व का कल्याण हो—इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए यह पदयात्रा निकाली गई थी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )