
Lucknow News: चिनहट में पुरानी रंजिश के चलते हत्या प्रयास! दो शातिर अभियुक्त हुए गिरफ्तार, पिस्टल बरामद
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने का दावा करने वाली लखनऊ पुलिस का खौफ शहर के मनबढ़ अपराधियों में दिखता नजर नहीं आ रहा है। लिहाजा, आपराधिक प्रवत्ति के लोग पुरानी रंजिश में अपना बदला लेने के लिए आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी स्व जुड़ा एक मामला लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र से बीते 13 सितंबर को सामने आया था, जहां कुछ क्षेत्रीय दबंगों ने यादवेन्द्र सिंह यादव नाम के व्यक्ति को प्रणामी मंदिर कंचनपुर मटियारी के प्रांगण में गोली मारने की कोशिश की थी। (Lucknow News) इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर टीमों का गठन किया था, जिसके बाद मंगलवार को इस मामले से जुड़े 28 वर्षीय विनय यादव और 22 वर्षीय जुल्फी उर्फ सैफ नाम के शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध 32 बोर पिस्टल, मैगजीन और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
Also Read –PM Modi: PM मोदी को मिले 1300+ तोहफे होंगे नीलामी के लिए उपलब्ध, आज से लगेगी बोली
Lucknow News: पुरानी रंजिश में हत्या के प्रयास की वारदात को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार, चिनहट थाना क्षेत्र में बीते साल 2024 में 31 दिसंबर को प्रेमदास यादव के साथ मारपीट, धमकी और गाली-गलौच का मामला दर्ज हुआ था। (Lucknow News) इसी मामले के बाद पुरानी रंजिश को लेकर बीते 13 सितंबर को आरोपी विनय यादव ने अपने साथी जुल्फी के साथ मिलकर यादवेन्द्र सिंह यादव को प्रणामी मंदिर कंचनपुर मटियारी के प्रांगण में गोली मारने की कोशिश की। इस सुनियोजित योजना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने तुरंत घटनास्थल का निरीक्षण और फोरेंसिक जांच कर साक्ष्य जुटाने के आदेश दिए।
Also Read –PM Modi Birthday: जन्मदिन पर ट्रंप का सरप्राइज कॉल, पीएम मोदी ने कहा – ‘थैंक्यू, माय फ्रेंड’
पुलिस ने 2 अभियुक्त हुए गिरफ्तार, कब्जे से पिस्टल बरामद
लखनऊ पुलिस के बड़े अधिकारियों के निर्देश पर थाना चिनहट और पूर्वी जोन की सर्विलांस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को राष्ट्रीय उद्यम आश्रम इंटर कालेज के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के पूछताछ में पता चला कि विनय यादव और जुल्फी पहले भी आपराधिक मामलों में नामजद हैं। (Lucknow News) उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध 32 बोर पिस्टल, एक मैगजीन और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने मुकदमा बढ़ाकर धारा 109(1)/3(5) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया।