Lucknow News: चिराग तले अंधेरा! पूर्व सीएम मायावती और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आवास के बाहर भी स्ट्रीट लाइटें खराब
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का मॉल एवेन्यू मंत्री आवासों और प्रमुख राजनीतिक हस्तियों के ठिकानों के लिए जाना जाता है। जो इलाका त्योहार सीजन तक में स्ट्रीट लाइटों की खराबी के कारण अंधेरे में डूबा हुआ है। जहां योगी सरकार के कई मंत्री और प्रदेश के शीर्ष नेता निवास करते हैं। (Lucknow News) जिनमें उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का आवास भी शामिल है। इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भी स्थित है।
Lucknow News: वीवीआईपी गलियों में अंधकार राज
लाल बत्ती चौराहे से मंत्री आवासों की ओर जाने वाली गली में प्रवेश करते ही समस्या साफ दिखाई देती है। (Lucknow News) गली की शुरुआत में भले ही इक्का-दुक्का स्ट्रीट लाइटें जलती मिल जाएं, लेकिन थोड़ा आगे बढ़ते ही लगभग सारी स्ट्रीट लाइटें खराब या बंद पड़ी मिलती है। यहीं पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का सरकारी आवास है। जहां मुख्य द्वार आवास की लाइट से रोशन होता है, जहां लाइट भी कई बार बंद रहती है। उनके दूसरे गेट और पूरी गली में गहन अंधकार पसरा रहता है।
मायावती के आवास के पास अंधकार
मॉल एवेन्यू में सबसे चौंकाने वाली स्थिति प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के आवास के आसपास के क्षेत्र में है, जहां की ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें या खराब हैं या नियमित रूप से बंद रहती हैं। (Lucknow News) मॉल एवेन्यू में स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के आगे दादा मियां मजार वाली रोड पर स्ट्रीट लाइटें जलती हुई नहीं मिलती हैं। इस मार्ग पर शाम के समय बड़े वाहन खड़े रहते हैं, जिसके कारण यहां से गुजरने वाले पैदल यात्रियों और खासकर महिलाओं को भारी असुरक्षा का सामना करना पड़ता है।
अंधकार से निवासियों में भी आक्रोश
Also Read –Chandauli: नौगढ़ में दिशा समिति की बैठक, सांसद छोटेलाल खरवार ने उठाए विकास के अहम मुद्दे
स्थानीय निवासियों और गुजरने वाले लोगों ने प्रशासन की लापरवाही पर गंभीर चिंता जताई है। एक तरफ इलाका राजधानी के सबसे पॉश और सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्रों में गिना जाता है, वहीं दूसरी ओर रात के समय कायम अंधेरा चोरी, लूटपाट या अन्य अप्रिय घटनाओं को आमंत्रण देता प्रतीत होता है। मॉल एवेन्यू में रहने वाले संजय श्रीवास्तव ने कहा कि वीवीआईपी मूवमेंट वाले क्षेत्र में ऐसा हाल है, तो आम इलाकों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने की मांग की है।
निशांत चौरसिया ने कहा कि यहां पिछले तीन माह से स्ट्रीट लाइट नहीं जलती मिली है। (Lucknow News) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आवास के दूसरे गेट के पास होटल में काम करने वाले खड़े होते है। उस कारण महिलाएं असुरक्षित महसूस करती है। अब त्योहार आ गए है समस्या का समाधान होना चाहिए। लखनऊ नगर निगम के मार्ग प्रकाश विभाग के मुख्य अभियंता मनोज प्रभात ने कहा कि सभी स्ट्रीट लाइटें ठीक है। उनकी जांच के लिए नगर निगम से कर्मचारी भेजेंगे, वहां कुछ समस्या मिलती है, तो ठीक करवाया जाएंगा। जनता को समस्या से निजात दिलवाई जाएंगी।
