Lucknow News: नाले में डूबे बच्चे का शव मिला, 20 घंटे चला बचाव अभियान

Lucknow News: नाले में डूबे बच्चे का शव मिला, 20 घंटे चला बचाव अभियान

Lucknow News: लखनऊ के हुसैनगंज सदर इलाके में बुधवार की शाम को एक 7 साल का मासूम बच्चा नाले में गिर गया था। उसके शव को 20 घंटे लंबी खोज के बाद गुरुवार को ढूंढ लिया गया है। बता दे कि बुधवार की शाम करीब 6 बजे एक बच्चा वीरू (7) खेलते-खेलते अचानक नाले में गिर गया। (Lucknow News) स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही नगर निगम, गोताखोर, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत बचाव अभियान शुरू किया था।

Lucknow News: नाले में बच्चे का शव मिला

इस खोज अभियान के दौरान में टीम ने रात को सर्च ऑपरेशन के दौरान इमरजेंसी लाइट, जाल और जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल था। पूरी रात खोजबीन जारी रही, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला था। (Lucknow News) रात भर बारिश और नाले में तेज बहाव के कारण बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आईं। गुरुवार को करीब 20 घंटे के अथक प्रयास के बाद रेस्क्यू टीम को 1090 चौराहे के पास नाले में बच्चे का शव मिला है। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

ये भी पढ़ें –Chandauli: थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक अवैध तमंचा 2 जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा

शव मिलने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस और नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्चें के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। (Lucknow News) इसी सीजन खुले नाले में डूबने की तीसरी घटना है। जो नगर निगम प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर रही है। वहीं शहर में एक ओर हादसे के बाद नगर निगम प्रशासन पर नाले की सफाई और सुरक्षित बनाने का दबाव बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें –Rahul Gandhi: कर्नाटक में 6018 नाम हटाए गए, राहुल गांधी का बड़ा आरोप, चुनाव आयोग कर रहा है वोट चोरी में सहयोग

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )