
Lucknow News: लखनऊ में स्ट्रीट लाइट खराब, अपराधियों को मिल सकता है मौका, पुलिस की चेतावनी
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट्स शहरवासियों के लिए बड़ी परेशानी बन चुकी हैं। (Lucknow News) अंधेरे में न सिर्फ लोगों की सुरक्षा खतरे में है बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी इसका सीधा असर पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर अब अपर पुलिस उपायुक्त ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर चेतावनी दी है। पत्र में बताया गया है कि शहर की कई सड़कों पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट्स के कारण हुए अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व छेड़छाड़ और आपराधिक वारदातें कर सकते हैं। जिसका असर सीधे कानून व्यवस्था पर पड़ता है। ऐसे में इसे तत्काल ठीक कराने की जरुरत है।
Also Read – Vande Bharat Express Update:अब वाराणसी से मेरठ जाना हुआ आसान! अयोध्या होकर दौड़ेगी 7वीं वंदे भारत ट्रेन
गणेश महोत्सव और धार्मिक आयोजनों की चिंता
अपर पुलिस उपायुक्त ने अपने पत्र में खास तौर पर यह भी बताया कि आने वाले गणेश महोत्सव और अन्य धार्मिक आयोजनों के समय यह समस्या और गंभीर हो सकती है। श्रद्धालुओं की भीड़ और महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए अंधेरे में कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। (Lucknow News) और अंधेरा होने का फायदा अराजकतत्व उठा सकते हैं। ये चीजें कानून व्यवस्था को बिगाड़ सकती है।
पांच हजार से ज्यादा स्ट्रीट लाइट्स खराब
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, शहर में लगभग पांच हजार स्ट्रीट लाइट्स खराब पड़ी हैं। (Lucknow News) इससे कई इलाके रात में पूरी तरह अंधेरे में डूब जाते हैं। गाड़ियों और पैदल चलने वालों के लिए यह स्थिति खतरनाक है क्योंकि अंधेरे में दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है।
Also Read – Mother Teresa Story: मदर टेरेसा का जीवन और योगदान की पूरी कहानी
इतना ही नहीं, अंधेरे वाली गलियां और सड़कें महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा असुरक्षित साबित हो रही हैं। (Lucknow News) पुलिस का कहना है कि अपराधी ऐसे माहौल का फायदा उठाकर छेड़छाड़, लूट और हमला कर सकते हैं, इसलिए तुरंत कार्रवाई कर खराब स्ट्रीट लाइट्स ठीक की जानी चाहिए।
विधायकों और पार्षदों ने भी की शिकायत
पुलिस और नागरिकों के साथ-साथ पार्षद और विधायक भी खराब स्ट्रीट लाइटों को लेकर आवाज उठा रहे हैं। (Lucknow News) शहर के कई इलाकों में पिछले कई महीनों से स्ट्रीट लाइट खराब हैं। आम लोग रात में घर लौटते समय असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
प्रशासन पर सवाल
लोगों का कहना है कि नगर निगम बार-बार शिकायतों के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा है।(Lucknow News) स्ट्रीट लाइट्स की खराबी न केवल नागरिकों की परेशानी बढ़ा रही है बल्कि शहर की छवि पर भी बुरा असर डाल रही है।