
Lucknow News: विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने शुरू की ‘संभल बचाओ यात्रा’, लखनऊ संभल के लिए किया कूच, पुलिस ने रोका
Lucknow News: संभल हिंसा से जुड़े मामले में न्यायिक रिपोर्ट सामने आने के बाद बीते शुक्रवार को विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद रहे शफीकुर्रहमान उर्फ बर्क का पुतला फूंका था। (Lucknow News) जिसके बाद शनिवार को विश्व हिन्दू रक्षा परिषद संभल बचाओ यात्रा की शुरुआत करते हुए लखनऊ से कूच करने की तैयारी में था।
सुबह से शुरू हुई पूजा अर्चना के बाद सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता विश्व हिंदू रक्षा परिषद के मुख्यालय से संभल के लिए निकलने वाले थे, इससे पहले लखनऊ पुलिस प्रशासन ने अलर्ट मोड पर आते हुए मुख्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर ही सभी को रोक लिया।
Lucknow News: गोपाल राय बोले- ‘संभल जाने से कोई रोक नहीं सकता’
लखनऊ में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यालय पर शनिवार को बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य जुटे। (Lucknow News) संगठन के अध्यक्ष गोपाल राय ने पूजा-पाठ कर संगठन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को तिलक लगाकर भगवा गमछा पहनाया और संभल के लिए रवाना किया। गोपाल राय ने कहा कि सनातन के सिपाही धर्म की रक्षा के लिए निकल रहे हैं। संभल जाने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने आगे कहा कि यह यात्रा केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना का प्रतीक है।
संभल रिपोर्ट में आतंकी नेटवर्क का खुलासा
गोपाल राय ने संभल रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि संभल हिंसा रिपोर्ट में सामने आया है कि संभल में लंबे समय से आतंकी संगठनों का मजबूत नेटवर्क सक्रिय था और हिंदू समाज लगातार निशाना बनता रहा। (Lucknow News) उन्होंने कहा कि सरकार और सुरक्षा एजेंसियों को इसे गंभीरता से लेकर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। परिषद का मानना है कि यह मामला केवल संभल तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रदेश के पूरे सुरक्षा तंत्र को चुनौती दे रहा है।
पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर रोका
विश्व हिंदू रक्षा परिषद के सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं के संभल की ओर कूच करने की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस के साथ महकमे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने विश्व सुरक्षा परिषद के मुख्यालय के बाहर ही बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को आगे जाने से रोक दिया। इस दौरान परिषद के कार्यकर्ता लगातार मोदी योगी जिंदाबाद व भारत माता की जय नारे लगाते हुए संभल की ओर जाने पर अड़े रहे। (Lucknow News) पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्यक्रम को लेकर परिषद के पदाधिकारी की ओर से कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी। सुरक्षा के नजरिए से बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोका जा रहा है।