
Lucknow News: ड्यूटी के बीच रीलबाज के साथ सुट्टा मारते दारोगा साहब का वीडियो हुआ वायरल, जांच शुरू
Lucknow News: उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात पुलिसकर्मियों की ओर से कई बार कुछ ऐसी हरकतें की जाती हैं, जिसका वीडियो सामने आने के बाद पूरे पुलिस महकमे को शर्मिंदगी होती है। कभी शराब के नशे में धुत होकर किसी से गाली गलौच तो कभी किसी के साथ ऑन ड्यूटी मारपीट का मामला सामने आता है। इसी से जुड़ा एक नया मामला एक बार फिर राजधानी लखनऊ से सामने आया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। (Lucknow News) वायरल वीडियो में डबल स्टार दारोगा साहब एक रीलबाज के साथ सिगरेट का मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस टीम जांच में जुट गई है।
Lucknow News: बीकेटी थाने में तैनात हैं रीजबाज के साथ सुट्टा मारने वाले दारोगा
वायरल वीडियो में नजर आ रहे दारोगा का नाम अनिल यादव है, जो कि लखनऊ के बीकेटी थाने में तैनात बताए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो दारोगा के साथ बैठे युवक की ओर से अपने हैं इंस्टाग्राम अकॉउंट(@danish_numbardar_1090) से अपलोड किया गया है। (Lucknow News) वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि खाकी वर्दी पहने डबल स्टार दरोगा अनिल यादव एक युवक के साथ बैठकर ऑन ड्यूटी सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, अब लोग लखनऊ पुलिस से दरोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Also Read -‘सर तन से जुदा…’, कानपुर में शिया-सुन्नी के बीच तगड़ा बवाल, सड़कों पर पथराव, मचा कोहराम
वायरल वीडियो की जांच कर रही पुलिस
आपको बता दें कि इस घटना को लेकर जब बीकेटी थाने के प्रभारी निरीक्षक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। बता दें कि वर्दी में शराब सिगरेट का सेवन करने से जुड़ा ये कोई नया मामला नहीं है। (Lucknow News) इससे पहले भी बरावफात के मौके पर शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रहे चिनहट थाने में तैनात दरोगा धर्मेंद्र सिंह शराब के नशे में धुत्त होने का वीडियो वायरल हुआ था।
बताया जा रहा था कि दरोगा को वजीरगंज के चौधरी गढ़इया इलाके में ड्यूटी पर लगाया गया था, लेकिन ड्यूटी के दौरान वह नशे में इतने चूर हो गए कि टेंट हाउस में जाकर बैठ गए। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, महकमे में हड़कंप मच गया। इंस्पेक्टर वजीरगंज ने रिपोर्ट भेजकर तुरंत दरोगा को ड्यूटी से हटा दिया गया।