
Lucknow News: आलमबाग बस अड्डे पर लूट के आरोपी बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल होकर गिरफ्तार, दूसरा फरार
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के आलमबाग इलाके में पुलिस और लूट के आरोपी बदमाशों के बीच बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि को मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
बिना नंबर की स्कूटी पर संदिग्ध देख पुलिस ने की पूछताछ की कोशिश
आलमबाग थाने के प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, देर रात पुलिस टीम देवीखेड़ा रोड पर नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर सवार दो युवकों को आते देख पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया। पुलिस की ओर से पूछताछ की कोशिश की गई, लेकिन बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल, मौके से दबोचा गया
पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। गोली लगने के बाद स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई, और पुलिस ने तत्काल घायल बदमाश को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान गौरव कनौजिया के रूप में हुई है, जो लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र का निवासी है।
फरार आरोपी की तलाश जारी, टीमें गठित
मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर उसका साथी शुभम मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कर दी हैं और उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मौके से अवैध असलहा, लूट का सामान बरामद
गिरफ्तार बदमाश गौरव के पास से पुलिस ने एक बिना नंबर की स्कूटी, दो मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा (.315 बोर), एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, लूट का एटीएम कार्ड और नकद ₹2,760 बरामद किए हैं। इसके अलावा पीड़ित परिचालक का कुछ अन्य सामान भी उसके पास से मिला है।
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार की रात लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल के बाहर मेट्रो स्टेशन के नीचे आजमगढ़ डिपो के संविदा बस परिचालक चमन कुमार से बाइक सवार तीन बदमाशों ने बैग लूट लिया था। पीड़ित परिचालक के मुताबिक, बैग में ₹15,800 नकद, टिकट बुक, भार टिकट और ई-टिकट मशीन रखी हुई थी।
घटना के तुरंत बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। बुधवार-गुरुवार की रात हुई मुठभेड़ इसी सिलसिले में थी।
पुलिस की सक्रियता से खुला लूटकांड का राज
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मुठभेड़ के जरिए लूट की गुत्थी सुलझाने में बड़ी सफलता मिली है। अब फरार आरोपी को पकड़ने और लूट में शामिल अन्य संभावित व्यक्तियों की जानकारी इकट्ठा करने पर पुलिस का ध्यान केंद्रित है। मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।