
Maharashtra News: मुंबई में फिर गूंजेगी ‘ठाकरे’ ब्रांड की दहाड़! 20 साल बाद एक हुए दो भाई, दिल्ली तक मची हलचल
Maharashtra News: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने गठबंधन का ऐलान कर दिया है। करीब 20 साल बाद ठाकरे बंधु एक बार फिर एक मंच पर साथ नजर आए। दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवसेना (यूबीटी) और एमएनएस के साथ आने की औपचारिक घोषणा की।
इस गठबंधन के तहत अब दोनों दल आगामी नगर परिषद और बीएमसी चुनाव एक साथ लड़ेंगे। (Maharashtra News) प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा, “हम एकजुट रहने के लिए साथ आए हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग भाजपा के भीतर की गतिविधियों से असहज हैं, वे शिवसेना (यूबीटी)-एमएनएस गठबंधन का हिस्सा बन सकते हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ठाकरे परिवार पूरी तरह एकजुट नजर आया। मंच पर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के साथ उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे। (Maharashtra News) इस दौरान शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता संजय राउत भी मंच पर दिखाई दिए।
कार्यक्रम के दौरान मंच के पीछे लगाए गए पोस्टर ने भी सबका ध्यान खींचा। (Maharashtra News) पोस्टर पर शिवसेना और एमएनएस के चुनाव चिन्हों के बीच बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर लगाई गई थी, जबकि न उद्धव ठाकरे और न ही राज ठाकरे की तस्वीर इसमें शामिल थी।
गठबंधन की घोषणा के बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने अपने पिता और शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि दी। (Maharashtra News) दोनों नेता अपनी पत्नियों के साथ शिवाजी पार्क स्थित स्मृति स्थल पहुंचे। इस मौके पर शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे और एमएनएस नेता अमित ठाकरे भी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौजूद रहे।
गौरतलब है कि गठबंधन के ऐलान से पहले भी पूरा ठाकरे परिवार बालासाहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि देने एक साथ पहुंचा था, जिसने इस राजनीतिक एकजुटता को और मजबूत संदेश दिया।
