Manipur New Government: मणिपुर में बनने वाली है नई सरकार? PM मोदी के दौरे से पहले हुई हाई लेवल मीटिंग

Manipur New Government: मणिपुर में बनने वाली है नई सरकार? PM मोदी के दौरे से पहले हुई हाई लेवल मीटिंग

Manipur New Government: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी माह के दूसरे सप्ताह मणिपुर दौरे पर जा सकते हैं। ऐसे में पीएम के संभावित मणिपुर दौरे से पहले राज्यपाल अजय कुमार भल्ला के साथ पूर्व मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक के बाद सियासी जगत में नई सरकार के गठन को लेकर कयास लगने लगे हैं।

उल्लेखनीय है कि लंबे समय तक मणिपुर में चली जातीय हिंसा के बाद राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया था। (Manipur New Government) ऐसे में पीएम मोदी के संभावित दौरे से पहले हुई यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। अगर प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर दौरे पर पहुंचते हैं तो फिर मई 2023 में जातीय हिंसा के बाद उनका यह पहला मणिपुर दौरा होगा।

Also Read –UP News: मुख्यमंत्री ने किया परिवहन विभाग की विभिन्न सेवाओं का शुभारंभ, डिजिटल लोकार्पण एवं शिलान्यास

हालांकि अभी तक बैठक के एजेंडे को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन इस बैठक में मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल, सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह और पुलिस महानिदेशक राजीव सिंह की मौजूदगी के चलते यह समझा जा रहा है कि बैठक पीएम मोदी के संभावित दौरे को लेकर ही हुई है। (Manipur New Government) वहीं एक भाजपा नेता ने बताया कि पार्टी की राज्य इकाई की अध्यक्ष ए. शारदा देवी भी बैठक में मौजूद रहीं। बैठक में पीएम मोदी के संभावित दौरे समेत कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की गयी।

Manipur New Government:13 सितंबर को मिजोरम पहुंच सकते हैं पीएम

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को मिजोरम में बैराबी-सैरंग रेलवे का उद्घाटन करने के लिए आ सकते हैं। जिसके बाद वह इंफाल भी जा सकते हैं। हालांकि पीएम की दौरे को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मई 2023 से मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसा भड़क गयी थी। (Manipur New Government) जिसमें 260 से ज्यादा लोग मारे गये थे। वहीं हजारों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ गया था।

Also Read –Faridabad News: पड़ोसी के AC में लगी आग, धुएं से खत्म हो गई एक ही परिवार के तीन सदस्य, छाया मातम

मणिपुर में जल्द कायम होगी शांतिः आरएसएस

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमें उम्मीद है कि पूर्वोत्तर राज्य में जल्द ही शांति और सौहार्द कायम होगा। (Manipur New Government) मणिपुर में गृह मंत्रालय और कुकी संगठनों के बीच हालिया समझौते का आरएसएस ने स्वागत किया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )