
Moody’s Warning To America: ट्रंप के टैरिफ ने उसी के देश को कर दिया बर्बाद, मंदी के कगार पर US, मूडीज की रिपोर्ट ने खोली पोल
Moody’s Warning To America: एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया भर में टैरिफ युद्ध छेड़कर अपनी आर्थिक नीतियों की सफलता का ढोल पीट रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रतिष्ठित ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने उन्हें एक बड़ा झटका दिया है। (Moody’s Warning To America) मूडीज ने अपनी ताजा रिपोर्ट में चेतावनी दी है कि अमेरिका एक गंभीर मंदी के कगार पर पहुंच गया है और उसकी अर्थव्यवस्था का एक तिहाई हिस्सा पहले से ही संकट से जूझ रहा है। यह चेतावनी न केवल ट्रंप के लिए, बल्कि पूरे अमेरिका के लिए एक बुरी खबर है, जो उनके आर्थिक दावों की पोल खोल रही है।
Also Read – Major Dhyan Chand:”जिसने भारत को ओलंपिक में सुनहरा इतिहास दिया – मेजर ध्यानचंद “
मूडीज की चेतावनी: ‘एक तिहाई अमेरिका मंदी की चपेट में’
मूडीज एनालिटिक्स के मुख्य अर्थशास्त्री मार्क जैंडी ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि राज्य-स्तरीय डेटा इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी के मुहाने पर खड़ी है। (Moody’s Warning To America) उन्होंने विश्लेषण के आधार पर बताया कि अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का लगभग एक-तिहाई हिस्सा बनाने वाले राज्य या तो पहले से ही मंदी की चपेट में हैं या मंदी के उच्च जोखिम में पहुंच चुके हैं। जैंडी ने कहा कि ट्रंप भले ही जीडीपी ग्रोथ और महंगाई के आंकड़ों को आर्थिक सफलता का प्रमाण बता रहे हों, लेकिन हकीकत यह है कि अमेरिका एक और मंदी के मुहाने पर खड़ा है, जिससे भारी वित्तीय नुकसान हो सकता है।
Also Read – Bihar Politics: “संजय सिन्हा के तीखे तीर: क्या लालू-राबड़ी को शब्दों ने चुप करा दिया?”
टैरिफ की ‘विनाशकारी’ हकीकत: फायदे की जगह नुकसान
जहां ट्रंप सरकार का दावा है कि टैरिफ से अमेरिका को फायदा हो रहा है, वहीं रॉयटर्स की एक रिपोर्ट ने इस दावे को झूठा साबित कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त 2025 में अमेरिका का मैन्युफैक्चरिंग PMI (परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स) घटकर 48.7 पर आ गया है, (Moody’s Warning To America) जो यह दर्शाता है कि अमेरिकी कारखानों की स्थिति ‘US Great Recession’ के समय से भी बदतर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी विनिर्माण क्षेत्र में लगातार छठे महीने तेज गिरावट दर्ज की गई है। इसकी वजह ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए आयात शुल्क (टैरिफ) को बताया गया है। यानी, टैरिफ फायदे की जगह नुकसान पहुंचा रहे हैं, और मैन्युफैक्चरर्स ने मौजूदा कारोबारी माहौल को महामंदी से भी बदतर करार दिया है।
आर्थिक विफलता के संकेत
मूडीज की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की जीडीपी का एक तिहाई हिस्सा मंदी से गुजर रहा है, एक तिहाई की ग्रोथ स्थिर दिख रही है, जबकि बचे हुए एक तिहाई में ही वृद्धि दर्ज की जा रही है। यह आंकड़ा ट्रंप के ‘अमेरिका फर्स्ट’ के नारे के बावजूद आर्थिक असमानता और संकट को दर्शाता है। (Moody’s Warning To America) यह स्थिति न केवल अमेरिका के लिए, बल्कि दुनिया की अर्थव्यवस्था के लिए भी चिंता का विषय है, क्योंकि अमेरिका की मंदी का असर वैश्विक बाजारों पर भी पड़ेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि मूडीज और रॉयटर्स की इन चेतावनियों के बाद ट्रंप प्रशासन क्या कदम उठाता है और क्या वह अपनी टैरिफ नीतियों पर पुनर्विचार करता है।