
MP News: भोपाल सड़क हादसा, बैरागढ़ में बेकाबू कार खंभे से टकराई, तीन युवकों की दर्दनाक मौत
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ इलाके में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने तीन युवाओं की जिंदगी छीन ली। यह हादसा आकाश मैरिज गार्डन के सामने हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई और तीन बार पलटने के बाद चकनाचूर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
तेज रफ्तार बनी जानलेवा
घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन्यू कार में सवार चारों युवक भोपाल के ही निवासी थे और किसी निजी आयोजन से लौट रहे थे। कार की रफ्तार काफी अधिक थी और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से कार की जोरदार टक्कर हुई, जिससे कार ने तीन बार पलटी खाई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
मौके पर ही तीन युवकों की मौत
हादसा इतना भयानक था कि कार में बैठे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। चौथा युवक गंभीर रूप से घायल मिला, जिसे स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पास के अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, अस्पताल सूत्रों के मुताबिक घायल युवक की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।
दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को कई बार फोन किया। लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि घटनास्थल पर न तो पुलिस और न ही चिकित्सा सहायता समय पर पहुंच पाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आपातकालीन सेवाओं को कई बार फोन करने के बावजूद करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जबकि घटनास्थल बैरागढ़ थाना क्षेत्र से महज कुछ ही दूरी पर था।
आपातकालीन सेवाओं की इस देरी को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना था कि यदि एम्बुलेंस समय पर पहुंच जाती, तो शायद घायल युवक की जान बच सकती थी। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी और लोग काफी देर तक घटनास्थल पर जुटे रहे।
पुलिस ने शुरू की जांच, वाहन जब्त
पुलिस ने हादसे के बाद कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, वाहन चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार ही इस दर्दनाक हादसे की वजह बनी। फिलहाल मृतकों की पहचान और उनके परिजनों को सूचित करने की प्रक्रिया जारी है।