Nepal Crisis: नेपाल में सेना ने नियंत्रण अपने हाथ में लिया, रुस की शांति की अपील

Nepal Crisis: नेपाल में सेना ने नियंत्रण अपने हाथ में लिया, रुस की शांति की अपील

Nepal Crisis: नेपाल में चल रहे घमासान पर रुस ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि मसले का शांतिपूर्ण ढंग से समाधान निकाला जाए। उसने अपने नागरिकों को इस हिमालयी देश में शांति और स्थिरता बहाल होने तक यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। (Nepal Crisis) इस बीच ताजा घटनाक्रम के मुताबिक नेपाल में सेना ने काठमांडू एयरपोर्ट का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध और भ्रष्टाचार के खिलाफ गुस्से के चलते हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को नेपाल के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। (Nepal Crisis) पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर घातक बल प्रयोग में कम से कम दो दर्जन से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और सैकड़ों घायल हुए हैं, इनमें ज़्यादातर युवा हैं और इन्हें “जेन ज़ेड” आंदोलनकारी कहा जा रहा है। इससे पहले सरकार द्वारा प्रतिबंध हटाने के बावजूद, दूसरे दिन विरोध प्रदर्शन तेज़ हो गए, जिसमें भीड़ ने नेपाली नेताओं पर हमले किये और उन्हें घायल कर दिया।

ये भी पढ़ें –Nepal Crisis: नेपाल की हिंसा से मोदी चिंतित, किसी भी मदद के लिए दूतावास के नंबर जारी

सेना ने काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को अपने नियंत्रण में ले लिया है और बढ़ते तनाव के बीच एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, वहीं एयर इंडिया और स्पाइसजेट सहित कई एयरलाइनों ने नेपाल के लिए उड़ानें रद्द कर दी हैं। (Nepal Crisis) आर्मी के प्रमुख अशोक राज सिहदेव ने प्रदर्शनकारियों से शांति बहाली और स्थिरता के लिए बातचीत को आगे आने की अपील की है। इस बीच एयर इंडिया, स्पाइस जेट और इंडिगो ने नेपाल के लिए अपनी उड़ानें रद कर दी हैं।

ये भी पढ़ें –Nepal PM KP Sharma Oli Resigns: नेपाल में अब कौन संभालेगा कुर्सी? PM केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा, दुबई फरार होने की अटकलें तेज

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )