
Pakistan India border tension: ‘भारत पर फिर हमले की तैयारी…’ लेफ्टिनेंट जनरल के दावे से मची खलबली, पाकिस्तान की लगाई तगड़ी क्लास
Pakistan India border tension: पश्चिमी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने जम्मू में मीडिया के सामने जो कहा, उसने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने पाकिस्तान से जुड़ी कई चीजों पर स्पष्ट संदेश दिया और साफ चेतावनी दी है, जिसने हर देशभक्त भारतीय को चौकन्ना कर दिया। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के पास भारत से सीधे युद्ध करने की न क्षमता है और न ही हिम्मत… इसलिए वह फिर से आतंकी रास्ता अपनाकर भारत पर हमला कर सकता है।”
Pakistan India border tension: पाकिस्तान की सीमित ताकत
जनरल कटियार ने कहा कि पाकिस्तान भले ही भारत जैसी ताकतवर सेना का मुकाबला करने में सक्षम नहीं है, पर उसकी साजिशें कभी खत्म नहीं होतीं। उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया था। (Pakistan India border tension) उनके शब्दों में दृढ़ता थी, “हमने उनकी चौकियों और हवाई ठिकानों को तबाह कर दिया। लेकिन इतिहास गवाह है, पाकिस्तान ऐसी चोटों के बाद और भी खतरनाक चालें चलता है। इसके लिए हमें सतर्क रहना होगा।”
Also Read –Virat Kohli Retirement: विराट कोहली आईपीएल से लेंगे सन्यास? जानिए क्यूँ कहा जा रहा ऐसा
उन्होंने संकेत दिया कि खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान फिर से कश्मीर में अशांति फैलाने की कोशिश कर सकता है। (Pakistan India border tension) कटियार ने कहा, “पाकिस्तान अब भी आतंक को अपने विदेश नीति के औजार की तरह इस्तेमाल कर रहा है। उसे मालूम है कि वह युद्ध नहीं जीत सकता, इसलिए वह छिपकर वार करने की कोशिश करेगा।”
“जवाब और भी घातक होगा”
पत्रकारों के बीच जब यह सवाल उठा कि भारत की रणनीति क्या होगी, तो लेफ्टिनेंट जनरल कटियार ने साफ कहा, “अगर पाकिस्तान कुछ भी करने की कोशिश करता है, तो भारत का जवाब पहले से कहीं ज्यादा घातक होगा। (Pakistan India border tension) हमें किसी भी कीमत पर देश की सुरक्षा से समझौता नहीं करना है।”
Also Read –जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर चलती बस में लगी आग से 20 यात्री जिंदा जले, दिल दहला देने वाला हादसा
उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय सेना हर परिस्थिति के लिए तैयार है और सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सेना की हर यूनिट पूरी सतर्कता में है, और जनता का भरोसा ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
ऑपरेशन सिंदूर: भारत की निर्णायक जवाबी कार्रवाई
लेफ्टिनेंट जनरल कटियार के बयान के पीछे हाल की घटनाएं भी हैं जिन्होंने पूरे देश को झकझोर दिया था। (Pakistan India border tension) 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 25 पर्यटक और एक स्थानीय व्यक्ति की मौत ने भारत को गुस्से से भर दिया था। इस हमले के बाद 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ, जिसमें भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-आधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंक के ठिकानों को तबाह कर दिया। यह ऑपरेशन पाकिस्तान के लिए किसी झटके से कम नहीं था। उसकी कई चौकियां ध्वस्त हुईं, कई ठिकाने पूरी तरह मिट गए। लेकिन साथ ही, सीमा पर गोलाबारी भी बढ़ी और जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में कई निर्दोष नागरिकों ने अपनी जान गंवाई।
अपने संबोधन में जनरल कटियार ने पूर्व सैनिकों को याद दिलाया कि भारतीय सेना की सबसे बड़ी शक्ति न केवल उसके हथियार हैं, बल्कि उसके पीछे खड़ी 140 करोड़ जनता का विश्वास है। उन्होंने कहा, “हमारी एकजुटता ही पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा डर है। अगर उसने कुछ भी करने की कोशिश की, तो उसे फिर वही नतीजे झेलने होंगे, जो ऑपरेशन सिंदूर में झेले थे।”
