Raebareli News: रायबरेली दौरे पर उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, SIR, गांधी परिवार और कफ सिरप मामले पर दिया बयान

Raebareli News: रायबरेली दौरे पर उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, SIR, गांधी परिवार और कफ सिरप मामले पर दिया बयान

Raebareli News : ​उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुँचे। उन्होंने बीजेपी पार्टी कार्यालय अटल भवन में संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की और मीडिया से बातचीत में प्रमुख विपक्षी दल पर निशाना साधा।

​Raebareli News: संगठनात्मक बैठक: ‘घुसपैठिए’ को हटाने पर ज़ोर

​डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ एसआईआर (संक्षिप्त पुनरीक्षण) को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की।मुख्य एजेंडा: गणना पपत्र (फार्म) समय पर जमा किए जा रहे हैं या नहीं, इसकी समीक्षा की गई।​ (Raebareli News) प्राथमिकता: पाठक ने ज़ोर देकर कहा, “कोई भी घुसपैठिया मतदाता सूची में न रहे, यह हमारी प्राथमिकता है।”​उद्देश्य: यह बैठक आगामी चुनावों के मद्देनजर बूथ स्तर पर संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई।

Also Read –Lucknow: UP में खेलों का बड़ा मंच: लखनऊ में जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ

गांधी परिवार पर तीखा हमला

​उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कल सदन में दिए गए प्रियंका गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए गांधी परिवार पर तीखे हमले किए।

सत्ता की मानसिकता: उन्होंने कहा कि “गांधी परिवार आज भी अपने आपको सत्ता में मानता है” और वे “राजा की तरह व्यवहार करते हैं।”

​बंटवारे का आरोप: पाठक ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “देश में बंटवारे की जिम्मेदार नेहरू-गांधी परिवार ही है।”

​जनता का फैसला: उन्होंने दावा किया कि अब “जनता ने गांधी परिवार को नकार दिया है।”

Also Read –Giriraj Singh on Vande Mataram: ’वंदे मातरम’ की बजाय ’बाबरी मस्जिद’ को मानते हैं… गिरिराज सिंह का विपक्ष पर करारा हमला

​कफ सिरप मामले में कड़ा रुख

​डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कफ सिरप से जुड़े एक संवेदनशील मामले पर भी बयान दिया और सरकार का कड़ा रुख स्पष्ट किया।

​कार्रवाई की चेतावनी: उन्होंने कहा कि “कफ सिरप मामले में कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।”

​सरकारी निगरानी: पाठक ने आश्वस्त किया कि “सरकार इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )